|
मुशर्रफ भारत जाएंगे मैच देखने | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निमंत्रण पर पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच देखने के लिए भारत जाएंगे. पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जलील अब्बास जिलानी ने संवाद समिति एएफपी से कहा " हम राष्ट्रपति के कार्यक्रम पर विचार कर रहे हैं." उन्होंने बताया कि अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि मुशर्रफ कौन सा मैच देखेंगे. उन्होंने कहा " यह राष्ट्रपति पर निर्भर करता है कि वह कौन सा मैच देखेंगे." भारत और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट और छह एकदिवसीय मैच खेले जाने हैं. पहला टेस्ट मोहाली में चल रहा है. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार मुशर्रफ 16 अप्रैल से कोलकाता में शुरु हो रहा टेस्ट मैच देखने जा सकते हैं. इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ और उनके परिवार को भारत आने और भारत पाकिस्तान क्रिकेट शृंखला के मैच देखने के लिए आमंत्रित किया था. मनमोहन सिंह ने संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान कहा " मैंने पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ को भारत आने और क्रिकेट मैच देखने का निमंत्रण देने का फैसला किया है." मुशर्रफ के भारत आने को लेकर कई अलग अलग बयान आ रहे थे. पहले मुशर्रफ ने भारत आने की इच्छा जताई जिसके बाद कल प्रधानमंत्री के प्रेस सलाहकार का बयान आया कि मुशर्रफ का स्वागत है. दो दिन पहले भारत ने संकेत दिए थे कि वह पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ को भारत- पाकिस्तान श्रृंखला के मैच के लिए आमंत्रित करेगा. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार संजय बारू ने कहा था कि भारत को खुशी होगी यदि पाकिस्तान के राष्ट्रपति मैच देखने आएंगें. उनका कहना था, '' यह दोस्ताना दौरा होगा और हर दौरा राजकीय नहीं हो सकता है.'' मीडिया सलाहकार का कहना था कि विदेश मंत्रालय से कहा गया है कि वह पाकिस्तान से संपर्क करे ताकि सरकार ज़रुरी इंतज़ाम कर सके. इसमें सुरक्षा व्यवस्था भी शामिल है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||