|
मुशर्रफ़ के स्वागत की ज़ोरदार तैयारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जैसे-जैसे भारत और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही क्रिकेट श्रृंखला के अंतिम मैच की तारीख़ करीब आ रही है, दिल्ली में राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के स्वागत की तैयारियाँ ज़ोर पकड़ती जा रही हैं. यह मैच बाकी तमाम मैचों से ख़ास होगा क्योंकि इसे देखने के लिए पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ख़ुद दिल्ली आ रहे हैं. राष्ट्रपति मुशर्रफ़ मैच तो देखेंगे ही, भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कुछ अन्य लोगों से मुलाक़ात भी करेंगे. हालांकि राष्ट्रपति मुशर्रफ़ का यह दौरा आधिकारिक दौरा नहीं है. लेकिन उनकी सुरक्षा और बाकी के इंतज़ाम किसी भी सरकारी इंतज़ाम से कम नहीं हैं. सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रपति मुशर्रफ़ को दिल्ली के ताजमहल होटल में ठहराया जाएगा जहाँ होटल की नौवीं मंज़िल पर बने प्रेसिडेंट स्वीट में वो रुकेंगे. इससे पहले यहाँ इस्राइल के प्रधानमंत्री और कुछ महीने पहले भारत आए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शौकत अज़ीज़ को भी ठहराया गया था. ग़ौरतलब है कि इससे पहले जब 2001 में मुशर्रफ़ भारत आए थे तो उन्हें राष्ट्रपति भवन में ठहराया गया था. तामहल होटल के इस विशेष स्वीट में एक जिम, एक व्यक्तिगत रसोईघर, एक छोटा-सा पुस्तकालय और बैडरूम के अलावा लोगों से मिलने के लिए एक ख़ास कमरा भी है. मुशर्रफ़ के साथ आ रहे लोगों को भी इसी होटल में ठहराया जाएगा. होटल के ख़ास शैफ़ मुशर्रफ़ और उनके साथ के लोगों के लिए ख़ास तरह की बिरयानी और कबाब के मीनू तैयार करने में लगे हुए हैं. कड़ी सुरक्षा राष्ट्रपति मुशर्रफ़ की सुरक्षा को जिस तरह के ख़तरे हैं, उन्हें देखते हुए होटल और उसके पास की सुरक्षा को ख़ासा चुस्त कर दिया गया है. होटल की सुरक्षा के लिए कमांडो तैनात किए जाएँगे और बिना सुरक्षा जाँच कि किसी को भी होटल के अंदर जाने की इज़ाजत नहीं होगी. मुशर्रफ़ 17 तारीख़ की सुबह फ़िरोज़शाह कोटला स्टेडियम में कुछ घंटे भारत-पाक के बीच खेला जाने वाला मैच देखेंगे जहां भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी उनके साथ होंगे. स्टेडियम में उनके बैठने के लिए ख़ास जगह तय की गई है और उसे बुलेटप्रूफ़ केबिन से कवर किया गया है. भारत के राष्ट्रपति अब्दुल कलाम ने उनके स्वागत में एक ख़ास भोज का भी आयोजन किया है. दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग ने भी एक छोटे स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया है. हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि 17 अप्रैल की शाम को उनकी राष्ट्रपति मुशर्रफ़ से मुलाक़ात होगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||