BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 16 अप्रैल, 2005 को 15:08 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जनरल नहीं, श्रद्धालु मुशर्रफ़ ने मत्था टेका

परवेज़ मुशर्रफ़
मुशर्रफ़ ने दुआ मांगी दोनों देशो की खुशहाली की
पवित्र दरगाह के निज़ाम गेट से जब पाकिस्तान के राष्ट्रपति जनरल परवेज़ मुशर्रफ दरगाह में दाखिल हुए तो शादियाले बाजार पारंपरिक तरीक़े से उनका स्वागत किया गया.

हालांकि कड़े सुरक्षा प्रबंधों की वजह से दरगाह में न तो श्रद्धालुओं की रौनक थी और न ही सूफ़ियाना कव्वाली का शोर.

चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी. राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने ख़्वाज़ा की चौखट पर शीश नवाया और ज़ियारत की.

ज़ियारत के बाद श्री मुशर्रफ़ ने संवाददाताओं को बताया कि वो यहाँ शांति का संदेश लेकर आए हैं. दरगाह में ख़ादिंमों की संस्था, अंजुमन ने जब उन्हें रूहानीयत की स्याही से लिखा सिपासनामा यानी अभिनंदन पत्र भेंट किया तो जनरल मुशर्रफ बहुत खुश हुए.

जनरल मुशर्रफ ने अंजुमन की अतिथि-पुस्तिका में लिखा कि वे दोनों देशों में खुशहाली की कामना करते हैं.

राष्ट्रपति मुशर्रफ़ की इस यात्रा से अजमेरशरीफ़ को अभूतपूर्व सुरक्षा प्रबंधों का सामना करना पड़ा.

अजमेर रोडवेज़ की बसें तीन घंटों तक सड़कों पर नहीं निकल सकीं और हजारों यात्री परेशान होते रहे.

दरगाह के ख़ादिम अब्दुल अलीम बताते हैं, "

 ऐसी सुरक्षा मरहूम ज़िया-उल-हक़ के दौरे के समय भी नहीं थी.
अब्दुल कलीम
ऐसी सुरक्षा मरहूम ज़िया-उल-हक़ के दौरे के समय भी नहीं थी."

बड़ौदा से आए शब्बीर ख़ासे नाराज़ थे. कहने लगे, "इस अतिविशिष्ट मेहमान की मौजूदगी से हजारों ज़ायरीन की इबादत में खलल पड़ा है."

यह दरगाह सैकड़ों भिखारियों का भी पेट भरती है. वे भी नाराज दिखाई दिए.

मुशर्रफ़ एक फौजी जनरल की तरह नहीं, बल्कि एक विनम्र श्रद्धालु की तरह झोली फैलाए आए.

एक पखवाड़े पहले बेनज़ीर भुट्टो भी यहाँ कुछ माँगकर गई हैं. अब मुशर्रफ़ ने भी हाजिरी दी है.

ख़्वाजा के पास देने को बहुत कुछ है लेकिन रहनुमाओं को केवल तख्तो-ताज़ चाहिए.

66मुशर्रफ़ ने दिया तोहफ़ा
मनमोहन सिंह को पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने नायाब तोहफ़े दिए, क्या हैं ये तोहफ़े?
66कश्मीर पर नई पेशकश
पाकिस्तान के राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने कश्मीर पर नई सोच की ज़रूरत बताई है.
66मुशर्रफ़.कॉम
क्या आप राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ को उनके ही अंदाज़ में जानना चाहते हैं?
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>