|
परवेज़ मुशर्रफ़ के लिए अनोखा तोहफ़ा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यह तो काफ़ी लोगों को पता चल चुका है कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के पुरखे पुरानी दिल्ली के नहरवाली हवेली में रहा करते थे लेकिन यह शायद कम ही लोगों को मालूम हो कि परवेज़ मुशर्रफ़ का जन्म कहाँ हुआ था. नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने मुशर्रफ़ के जन्म का रिकॉर्ड खोज निकाला है और बताया है कि उनका जन्म लाला गिरधारी मैटरनिटी अस्पताल में हुआ था. परिषद ने कहा है कि इस रिकॉर्ड का पता चलने के बाद परवेज़ मुशर्रफ़ का जन्म प्रमाण-पत्र तैयार किया गया है. भारतीय प्रधानमंत्री कार्यालय यह जन्म प्रमाण-पत्र परवेज़ मुशर्रफ़ को उनकी भारत यात्रा के दौरान तोहफ़े के तौर पर पेश करेगा. परिषद के जनसंपर्क निदेशक मदन थपलियाल ने बीबीसी को बताया कि जिस रजिस्टर में मुशर्रफ़ के जन्म संबंधी रिकॉर्ड दर्ज है, उसे उन्होंने खोज निकाला है. थपलियाल ने कहा, "जी हाँ वह रिकॉर्ड हमारे पास है और हमने उसे देखा है. 19 जुलाई 1941 को एक बच्ची, 11 अगस्त 1942 को एक बच्चा और 22 जुलाई 1945 को एक अन्य बच्चे के जन्म का रिकॉर्ड दर्ज किया गया था. इन तीनों बच्चों के पिता मुशर्रफ़ वल्द सैफ़ुद्दीन थे." पुराना रिकॉर्ड थपलियाल से जब यह पूछा गया कि इस रिकॉर्ड को खोज निकालना कितना मुश्किल था तो उनका कहना था यह ज़्यादा मुश्किल नहीं था क्योंकि उनके पास 1917 से अब तक के सभी रिकॉर्ड हैं. थपलियाल ने कहा कि इस तरह का कोई रिकॉर्ड निकालने के लिए उनके पास अर्ज़ी दाख़िल की जानी चाहिए और परवेज़ मुशर्रफ़ के मामले में यह अर्ज़ी भारतीय प्रधानमंत्री कार्यालय ने दी थी.
"हमें प्रधानमंत्री कार्यालय से अर्ज़ी मिली थी कि हम परवेज़ मुशर्रफ़ के जन्म का रिकॉर्ड खोज निकालें और उन्हें जन्म प्रमाण-पत्र जारी करें." "हमने यह प्रमाण-पत्र प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दिया है और वहाँ से उसे राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ को पेश किया जाएगा." ग़ौरतलब है कि परवेज़ मुशर्रफ़ की माँ ने पिछले महीने भारत का दौरा किया था और वह उस अस्पताल को भी देखने गई थीं जहाँ उनके बेटे परवेज़ और जावेद का जन्म हुआ था. उन्होंने अपने बेटों के जन्म प्रमाण-पत्र के लिए भी गुजारिश की थी. राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ 16 अप्रैल से भारत दौरा शुरू कर रहे हैं जिस दौरान वह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाक़ात करेंगे और 17 अप्रैल को होने वाला एक दिवसीय मैच भी देखेंगे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||