BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 15 अप्रैल, 2005 को 11:45 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
तीन दिन के दौरे पर भारत पहुँचे मुशर्रफ़
परवेज़ मुशर्रफ़
मुशर्रफ़ की सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं
भारत के तीन दिन के दौरे पर निकले पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ पहले अजमेर जा रहे हैं जिसके बाद देर शाम वे दिल्ली पहुँचेंगे.

इस्लामाबाद से उनका विमान पहले जयपुर पहुँचा जहाँ से वे अजमेर शरीफ़ में ख़्वाजा मोईनुद्दिन चिश्ती की दरगाह पर जा रहे हैं.

परवेज़ मुशर्रफ़ अपनी पत्नी सहबा मुशर्रफ़ के अलावा पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख़ुर्शीद महमूद कसूरी और कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भारत पहुँचे हैं.

जयपुर हवाई अड्डे पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने राष्ट्रपति मुशर्रफ़ का स्वागत किया.

शाम को फिर जयपुर होते हुए वे दिल्ली वापस आ जाएँगे जहाँ वे भारतीय विदेश मंत्री नटवर सिंह, सत्ताधारी यूपीए गठबंधन की नेता सोनिया गांधी से मिलने के अलावा भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी मिलेंगे.

मुशर्रफ़ का कार्यक्रम
16 अप्रैल- अजमेर शरीफ, नटवर सिंह से मुलाक़ात, मनमोहन सिंह द्रारा रात्रिभोज
17 अप्रैल- भारत- पाक मैच देखेंगे, प्रधानमंत्री से मुलाक़ात, राष्ट्रपति से मुलाक़ात, आडवाणी और सोनिया गाँधी से भेंट, हुर्रियत नेताओं से मुलाक़ात, दोनों टीमों के लिए रात्रि भोज
18 अप्रैल- संपादकों से भेंट, मनीला रवानगी

भारतीय प्रधानमंत्री ने उनके सम्मान में एक रात्रिभोज भी आयोजित किया है.

परवेज़ मुशर्रफ़ अगले दिन दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला मैदान में भारत और पाकिस्तान के बीच अंतिम एकदिवसीय मैच देखेंगे.

प्रमुख भारतीय नेताओं के साथ थोड़ी देर मैच देखने के बाद वे भारत के राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम के साथ भोजन करेंगे.

रविवार को ही वे विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी और हुर्रियत कांफ्रेंस के नेताओं से भी मिलेंगे.

रविवार रात को भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त ने एक दावत दी है जिसमें मुशर्रफ़ के अलावा दोनों देशों के क्रिकेट खिलाड़ी मौजूद रहेंगे.

सोमवार को उनका भारतीय संपादकों से मिलने का कार्यक्रम है और उसके बाद वे मनीला रवाना हो जाएँगे.

सुरक्षा

फ़िरोज़शाह कोटला मैदान सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है

मुशर्रफ़ की यात्रा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं.

सुरक्षा एजेंसियों ने उन सभी स्थानों को अपने नियंत्रण में ले लिया है जहाँ राष्ट्रपति मुशर्रफ़ रहेंगे या जाएंगे.

इसमें फ़िरोज़शाह कोटला मैदान शामिल हैं जहाँ 17 अप्रैल को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और परवेज़ मुशर्रफ़ भारत और पाकिस्तान के बीच एकदिवसीय मैच देखेंगे.

इन वीआईपी अतिथियों के लिए कोटला मैदान के निकट अंबेडकर स्टेडियम में हेलीपैड तैयार किया गया है.

स्टेडियम में उनके बैठने के लिए ख़ास जगह तय की गई है और उसे बुलेटप्रूफ़ केबिन से कवर किया गया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ताज होटल की नौवीं मंजिल के सुइट में ठहरेंगे.

ग़ौरतलब है कि इससे पहले जब 2001 में मुशर्रफ़ भारत आए थे तो उन्हें राष्ट्रपति भवन में ठहराया गया था.

ताजमहल होटल के इस विशेष सुइट में एक जिम, एक व्यक्तिगत रसोईघर, एक छोटा-सा पुस्तकालय और बेडरूम के अलावा लोगों से मिलने के लिए एक ख़ास कमरा भी है.

होटल के ख़ास शैफ़ मुशर्रफ़ और उनके साथ के लोगों के लिए ख़ास तरह की बिरयानी और कबाब के मेन्यू तैयार करने में लगे हुए हैं.

इस होटल के 70 कमरे राष्ट्रपति मुशरर्फ़ और उनके दल के लिए बुक कर दिए गए हैं.

विभिन्न बयान

भारत और पाकिस्तान की ओर से अलग-अलग तरह के बयान आ रहे हैं.

पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा को अस्थायी सीमा में बदले जाने पर सहमति का संकेत दिया है. हालाँकि उन्होंने स्पष्ट किया है कि ये कोई अंतिम समाधान नहीं होगा.

रॉयटर समाचार एजेंसी को दिए साक्षात्कार में मुशर्रफ़ ने श्रीनगर-मुज़फ़्फ़राबाद बस सेवा शुरू किए जाने पर खुश़ी जताते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच यातायात संपर्क के और रास्ते खोले जाने चाहिए.

मुशर्रफ़ ने कहा,"हमने और मार्ग खोले जाने का सुझाव दिया है. सॉफ़्ट बॉर्डर से मेरा यही मतलब है."

उल्लेखनीय है कि पिछले साल मुशर्रफ़ ने कश्मीर समस्या के कई हल सुझाए थे, लेकिन भारत ने यह कहते हुए उनके सुझावों को ठुकरा दिया था कि उससे फिर से सीमाएँ तय किया जाना मंज़ूर नहीं.

दूसरी ओर भारत के विदेश मंत्री नटवर सिंह ने एक साप्ताहिक पत्रिका को दिए इंटरव्यू में कहा है कि जम्मू-कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए कोई समयसीमा निर्धारित नहीं की जा सकती.

इससे पहले राष्ट्रपति मुशर्रफ़ 2001 में आगरा शिखर बैठक के लिए भारत आए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>