|
मुशर्रफ़ से बातचीत के मुद्दों पर चर्चा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के दौरे से पहले भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति की बैठक बुलाई. एक घंटे चली इस बैठक में राष्ट्रपति मुशर्रफ़ के साथ चर्चा होने वाले मुद्दों पर बातचीत हुई. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस बैठक की अध्यक्षता की और इसमें रक्षा मंत्री प्रणव मुखर्जी, विदेश मंत्री नटवर सिंह, गृह मंत्री शिवराज पाटिल,राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एमके नारायणन और सेना प्रमुख जेजे सिंह मौजूद थे. रक्षा मंत्री प्रणव मुखर्जी ने पत्रकारों से बातचीत में केवल इतना कहा कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ से जिन मुद्दों पर बातचीत हो सकती है, उन सभी पर चर्चा हुई. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि किन मुद्दों पर बातचीत होगी. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शनिवार को राष्ट्रपति मुशर्रफ़ के लिए रात्रि भोज का आयोजन कर रहे हैं. लेकिन दोनों नेताओं के बीच आधिकारिक बातचीत रविवार को होगी. क्रिकेट कूटनीति राष्ट्रपति मुशर्रफ़ का यह तीन दिवसीय दौरा है. इसके पहले वे 2001 में आगरा शिखरवार्ता के लिए भारत आए थे. राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ दिल्ली में क्रिकेट मैच देखने आ रहे हैं. माना जाता है कि पाकिस्तान के दिवंगत नेता ज़िया उल हक ने 'क्रिकेट कूटनीति' की शुरुआत की थी. जब भारत और पाकिस्तान के रिश्ते तनावपूर्ण थे तो वे 1987 में जयपुर में मैच देखने आए थे. माना जा रहा है कि परवेज़ मुशर्रफ़ भी उसी का अनुसरण कर रहे हैं. पिछले साल रावलपिंडी में भारत-पाकिस्तान के बीच खेले एकदिवसीय मैच को भी देखने राष्ट्रपति मुशर्रफ़ पहुँचे थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||