|
अमृतसर-लाहौर बस सेवा पर बातचीत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
शांति प्रकिया को आगे बढ़ाने की मुहिम के तहत भारत और पाकिस्तान अमृतसर-लाहौर बस सेवा की शुरूआत के लिए बातचीत करने जा रहे हैं. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नवतेज सरना ने पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि दोनों देशों के तकनीकी अधिकारियों के बीच 10 मई को बातचीत होगी. उनका कहना था कि इस बातचीत में पाकिस्तान में ननकाना साहिब तक बस संपर्क पर भी चर्चा होगी. भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने अपने साझा बयान में ऐसे इच्छा जताई थी. प्रवक्ता ने कहा कि परिवहन मंत्रालय में संयुक्त सचिव आलोक रावत भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. सरना ने बताया कि सियाचिन पर रक्षा सचिव स्तर की बातचीत 25 और 26 मई को होगी. जबकि 27 और 28 को इस्लामाबाद में सर क्रीक पर चर्चा होगी. इस बातचीत में दोनों देशों के महासर्वेक्षक हिस्सा लेंगे. व्यापक बातचीत की प्रक्रिया के तहत आठ मुद्दों पर चर्चा की सहमति हुई थी. इसमें ये दोनों मुद्दे शामिल हैं. इधर भारत-पाक नियंत्रण रेखा के दोनो तरफ़ कश्मीर को जोड़ने वाली श्रीनगर-मुज़फ़्फ़राबाद बस सेवा का सफ़र आगे बढ़ा है. दोनों तरफ़ से गुरुवार को तीसरी बसे रवाना हुईं. हालाँकि चरमपंथियों ने इस सफ़र में बाधा पहुँचाने की धमकियाँ दी थीं. श्रीनगर और मुज़फ़्फ़राबाद के बीच सात अप्रैल को ये बस सेवा शुरू हुई थी और इसे भारत-पाकिस्तान रिश्तों को बेहतर करने की ओर एक बड़ा क़दम माना गया था. ग़ौरतलब है कि 1947 में विभाजन के बाद श्रीनगर और मुज़फ़्फ़राबाद के बीच पहला सीधा सड़क संपर्क था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||