|
21 अप्रैल को चलेगी दूसरी बस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीनगर से मुज़फ़्फ़राबाद के लिए दूसरी बस 21 अप्रैल को रवाना होगी. भारत प्रशासित कश्मीर के अधिकारियों का कहना है भारत और पाकिस्तान ने एक-दूसरे को संभावित यात्रियों की सूची सौंप दी है. जम्मू कश्मीर के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी जॉन शिल्शी ने बताया कि भारत ने 119 यात्रियों जबकि पाकिस्तान ने 50 यात्रियों के नाम भेजे हैं. उन्होंने बताया कि इस सप्ताह के अंत तक यात्रियों की सूचियों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा. भारत और पाकिस्तान के नियंत्रण वाले कश्मीर के बीच 57 वर्षों के बाद पिछले सप्ताह सात अप्रैल को बस सेवा बहाल हुई थी. बस सेवा शुरू करने को लेकर जो ऐतिहासिक समझौता हुआ उसमें कहा गया है कि ये बस हर 15 दिन पर चलाई जाएगी और इसमें दोनों ओर के 30-30 यात्री रहेंगे. पहली बस में श्रीनगर से 22 यात्रियों के जाने की बात थी मगर एक दिन पहले श्रीनगर में हमले के बाद तीन यात्रियों ने जाने से इनकार कर दिया. वहीं मुज़फ़्फ़राबाद से 29 यात्री श्रीनगर पहुँचे थे. इस बीच चरमपंथियों ने फिर धमकी दी है कि वह बस को रोकने के लिए और हमले करेंगे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||