|
श्रीनगर-मुज़फ़्फ़राबाद सड़क पर ग्रेनेड फटा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय कश्मीर में श्रीनगर-मुज़फ़्फ़राबाद सड़क पर एक ग्रेनेड के फटने से एक पुलिसकर्मी समेत चार लोग मारे गए हैं. पातन बाज़ार में यह विस्फोट उस समय हुआ जब श्रीनगर-मुज़फ़्फ़राबाद बस वहाँ से गुज़री ही थी. एक अन्य घटना में श्रीनगर से मुज़फ़्फ़राबाद जाने वाली बस की यात्रा के दौरान कुछ गोलियाँ चलने की आवाज़े आई लेकिन बाद में पता चला कि एक पुलिसकर्मी की बंदूक ग़लती से चलने के कारण हुआ. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि चरमपंथियों और ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ़ेंस के गिलानी धड़े के आहवान पर पूरी कश्मीर घाटी में कामकाज ठप्प है. ये संगठन बस सेवा का विरोध कर रहे हैं. चरमपंथियों की धमकी और मंगलवार को श्रीनगर में हुए चरमपंथी हमले के बाद श्रीनगर से जाने वाले 24 यात्रियों में से छह ने अपना नाम वापस ले लिया और बस पर सवार नहीं हुए. मंगलवार को श्रीनगर के उस अहाते में गोलीबारी हुई थी जहाँ बस यात्री मुज़फ़्फ़राबाद के लिए रवाना होने की तैयारी कर रहे थे. भारतीय अधिकारियों के अनुसार सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया था. एक अधिकारी का कहना था कि उस हमले में एक चरमपंथी को मार डाला गया. चरमपंथियों और पुलिस के बीच गोलियाँ चली और इमारत में आग लग गई. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||