|
भारत, पाकिस्तान ने हमले की निंदा की | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय राज्य जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में हुए चरमपंथी हमले के बाद भारत की केंद्र सरकार ने कहा है कि श्रीनगर-मुज़फ़्फ़राबाद बस यात्रा तय कार्यक्रम के तहत ही होगी. ये घोषणा भारत के गृह मंत्री शिवराज पाटिल ने की है और ये भी कहा है कि सभी 24 यात्री सुरक्षित हैं. पाकिस्तान ने कहा है कि वह मासूम कश्मीरियों पर किए गए इस हमले की निंदा करता है. पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जलील अब्बास जीलानी ने कहा कि पाकिस्तान को उन सब परिवारों के साथ हमदर्दी है जिनके सदस्य इस यात्रा में भाग ले रहे हैं. उन्होंने उम्मीद ज़ाहिर की कि ये बस चलेगी और कहा कि जहाँ तक सुरक्षा का सवाल है तो पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में सुरक्षा कोई मुद्दा ही नहीं है. सुरक्षा का जायज़ा हमला होने को फ़ौरन बाद गृह मंत्री शिवराज पाटिल की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई जिसमें गृह सचिव वीके दुग्गल, गुप्तचर एजेंसियों के प्रमुख और आंतरिक सुरक्षा से संबंधित अधिकारी शामिल हुए. बैठक में पूरी सुरक्षा स्थिति का जायज़ा लिया गया. आश्चर्यजनक है कि शिवराज पाटिल ने कहा कि बस में जाने वाले यात्रियों को श्रीनगर में उस अहाते में नहीं रखा गया था जहाँ गोलीबारी हुई बल्कि उन्हें एक अन्य स्थान पर रखा गया था. उधर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अंबिका सोनी ने कहा कि ऐसी कार्रवाई से कोई भी डरने वाला नहीं है. उनका कहना था कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने ख़ुद उन्हें बताया है कि वे बस को हरी झंडी दिखाने के लिए शुक्रवार को श्रीनगर जाएँगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||