BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 07 अप्रैल, 2005 को 05:09 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सरहद पार करने का सपना सच
मुज़फ़्फ़राबाद वाली बस
मुज़फ़्फ़राबाद से इसी बस में आए यात्री
यह सिर्फ़ दक्षिण एशिया के लिए ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के इतिहास में एक बड़ा दिन था जब कश्मीर के दोनों तरफ़ के लोगों को आधी सदी से भी ज़्यादा समय के बाद सरहद पार करने का मौक़ा मिला.

भारत और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के बीच चली बस के यात्री सरहद के पार ज़मीन को छूकर अभिभूत थे.

दोनों तरफ़ से चली बसों के अपनी-अपनी मंज़िलों पर पहुँचने पर यात्रियों का ज़ोरदार स्वागत हुआ.

इस पहल का संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान ने स्वागत करते हुए कहा कि श्रीनगर और मुज़फ़्फ़राबाद के बीच चली बस सेवा को शांति का एक महत्वपूर्ण प्रतीक कहा है.

भारत में अमरीका के राजदूत डेविड मलफ़र्ड ने कहा कि उनका देश भारत और पाकिस्तान का अपने मतभेद सुलझाने में पूरा समर्थन करेगा.

सपना पूरा हुआ

श्रीनगर से चली बस के यात्रियों ने भारतीय समय के अनुसार दोपहर बाद चार बजकर चालीस मिनट पर नियंत्रण रेखा पार की.

पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर से चले यात्री पहले ही नियंत्रण रेखा पार करके भारत प्रशासित कश्मीर में दाख़िल हुए तो जैसे एक बड़ा सपना पूरा हुआ.

मुज़फ़्फ़राबाद से चले यात्रियों ने चकोटी पहुँचने के बाद पैदल ही लालपुल पार किया और वहाँ से भारतीय बस में बैठकर श्रीनगर गए.

नियंत्रण रेखा पर उनका स्वागत भारतीय सैनिकों ने किया, इन यात्रियों के साथ मौजूद बीबीसी संवाददाता का कहना है कि दृश्य बेहद भावुक था, ज्यादातर लोगों की आँखों में आँसू थे.

News image

नियंत्रण रेखा पर जहाँ अब से दो वर्ष पहले तक गोलाबारी होती थी वहीं सैनिक बैंड यात्रियों के स्वागत मे खुशनुमा धुनें बजा रहे थे.

श्रीनगर से भारतीय यात्रियों को लेकर चली बस भी कमान पोस्ट की ओर बढ़ रही है जहाँ से वे नियंत्रण रेखा पार करके मुज़फ़्फ़राबाद की ओर एक अन्य बस में बैठकर जाएँगे.

श्रीनगर के शेरे कश्मीर स्टेडियम से मुज़फ़्फ़राबाद जाने वाली बस को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने तय कार्यक्रम के अनुसार रवाना किया था.

बस को रवाना करने से ठीक पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा, "अमन का कारवाँ चल पड़ा है और अब दुनिया की कोई ताक़त उसे रोक नहीं सकती."

दोनों तरफ़ से उनके स्थानीय समय के अनुसार 11 बजे बसों को रवाना किया गया. पाकिस्तान स्टैंडर्ड टाइम भारत से आधा घंटे पीछे है इसलिए मुज़फ़्फ़राबाद वाली बस आधे घंटे बाद चली.

श्रीनगर से बीबीसी संवाददाता अल्ताफ़ हुसैन ने ख़बर दी कि बस के रवाना होने के बाद उसके ऊपर एक हथगोला फेंका गया लेकिन धमाका बस से थोड़ी दूर पर हुआ और बस को क्षति नहीं पहुँची.

पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के प्रधानमंत्री सरदार सिकंदर हयात ख़ान ने मुज़फ़्फ़राबाद से चली बस को रवाना किया था.

'कारवाँ-ए-अमन'

इस समारोह में बस यात्रा को 'कारवाँ ए अमन' कहा जा रहा है, केंद्रीय मंत्रिमंडल के कई मंत्री, राज्य के मुख्यमंत्री और प्रमुख राजनीतिक नेता शेरे कश्मीर स्टेडियम में मौजूद थे.

भारत से मनमोहन सिंह ने रवाना किया बस को
बस को रवाना करते मनमोहन सिंह और सोनिया गाँधी

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अलावा काँग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी भी बस यात्रियों को विदा करने के लिए स्टेडियम पहुँची.

राज्य की सत्ताधारी पार्टी पीडीपी की नेता महबूबा मुफ़्ती ने इसे 'एक नई सुबह का आगाज़' बताया है और उम्मीद ज़ाहिर की है कि कश्मीर के दोनों हिस्सों के लोगों का आपस में संपर्क बना रहेगा.

इस कार्यक्रम के लिए स्टेडियम में सुरक्षा की बहुत ही कड़ी व्यवस्था की गई थी, नेताओं के भाषण बुलेटप्रूफ़ मंच से हुए.

बुधवार को इस बस के यात्रियों के ठहरने के स्थान पर हुए हमले के बाद से सुरक्षा और सख़्त कर दी गई थी.

यात्रियों का उत्साहश्रीनगर की तरफ़ से
श्रीनगर से चली बस में यात्रियों का उत्साह देखते ही बनता था.
मुज़फ़्फ़राबाद से श्रीनगर बसमुज़फ़्फ़राबाद से बस
मुज़फ़्फ़राबाद से बस चली तो लोग नियंत्रण रेखा छूने को आतुर थे.
कश्मीर नौजवानकश्मीरी युवाओं की राय
कश्मीरी नौजवान क्या सोचते हैं श्रीनगर-मुज़फ़्फ़राबाद बस के बारे में.
सफ़र की तैयारी
श्रीनगर से मुज़फ़्फ़राबाद बस सेवा के लिए की गई तैयारियों की तस्वीरें.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>