BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 27 मई, 2005 को 14:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सूफ़ी दरगाह पर धमाके में 18 की मौत
News image
लोग उर्स समारोह में भाग ले रहे थे
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में एक सूफ़ी दरगाह पर हुए एक बम धमाके में कम से कम 18 लोग मारे गए हैं.

शुक्रवार लगभग साढ़े ग्यारह बजे हुए इस विस्फोट में 50 से ज़्यादा लोग घायल भी हुए हैं.

दरगाह पर सैंकड़ो की संख्या में शिया श्रद्धालु उर्स के अंतिम दिन बरी इमाम की दरगाह जमा हुए थे.

पुलिस को आशंका है कि विस्फोट किसी आत्मघाती हमलावर ने कराया है.

इस्लामाबाद के पुलिस प्रमुख तलत महमूद तारिक़ ने कहा, "हमारी शुरुआती जानकारी आत्मघाती हमले की ओर संकेत करती है."

हाल के महीनों में पाकिस्तान में शिया और सुन्नी चरमपंथियों के बीच हिंसक संघर्ष की कई घटनाएँ हुई हैं, लेकन पाकिस्तान के सूचना मंत्री शेख़ राशिद अहमद ने कहा है कि विस्फोट के लिए किसी को ज़िम्मेदार ठहराना अभी जल्दबाज़ी होगी.

सुरक्षित इलाक़ा

उल्लेखनीय है कि बरी इमाम की दरगाह शिया और सुन्नी दोनों समुदाय के श्रद्धालुओं के बीच लोकप्रिय है, लेकिन शुक्रवार को विस्फोट के समय वहाँ शिया लोगों की एक मजलिस चल रही थी.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटनास्थल पर चारों तरफ़ ख़ून और हताहतों के शरीर के हिस्से बिखरे पड़े हैं.

पुलिस ने 18 लोगों के मारे जाने की जानकारी दी है, लेकिन अस्पताल सूत्रों के अनुसार घायलों में से अनेक की गंभीर स्थिति को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ने से इनकार नहीं किया जा सकता.

बरी इमाम की दरगाह इस्लामाबाद के उस हिस्से में है जहाँ कई सरकारी भवन हैं और दूतावासों का इलाक़ा भी पास ही है.

इसलिए अतिसुरक्षित माने जाने वाले इलाक़े में इतने बड़े विस्फोट को सुरक्षा एजेंसियाँ गंभीरता से ले रही हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>