|
सूफ़ी दरगाह पर धमाके में 18 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में एक सूफ़ी दरगाह पर हुए एक बम धमाके में कम से कम 18 लोग मारे गए हैं. शुक्रवार लगभग साढ़े ग्यारह बजे हुए इस विस्फोट में 50 से ज़्यादा लोग घायल भी हुए हैं. दरगाह पर सैंकड़ो की संख्या में शिया श्रद्धालु उर्स के अंतिम दिन बरी इमाम की दरगाह जमा हुए थे. पुलिस को आशंका है कि विस्फोट किसी आत्मघाती हमलावर ने कराया है. इस्लामाबाद के पुलिस प्रमुख तलत महमूद तारिक़ ने कहा, "हमारी शुरुआती जानकारी आत्मघाती हमले की ओर संकेत करती है." हाल के महीनों में पाकिस्तान में शिया और सुन्नी चरमपंथियों के बीच हिंसक संघर्ष की कई घटनाएँ हुई हैं, लेकन पाकिस्तान के सूचना मंत्री शेख़ राशिद अहमद ने कहा है कि विस्फोट के लिए किसी को ज़िम्मेदार ठहराना अभी जल्दबाज़ी होगी. सुरक्षित इलाक़ा उल्लेखनीय है कि बरी इमाम की दरगाह शिया और सुन्नी दोनों समुदाय के श्रद्धालुओं के बीच लोकप्रिय है, लेकिन शुक्रवार को विस्फोट के समय वहाँ शिया लोगों की एक मजलिस चल रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटनास्थल पर चारों तरफ़ ख़ून और हताहतों के शरीर के हिस्से बिखरे पड़े हैं. पुलिस ने 18 लोगों के मारे जाने की जानकारी दी है, लेकिन अस्पताल सूत्रों के अनुसार घायलों में से अनेक की गंभीर स्थिति को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ने से इनकार नहीं किया जा सकता. बरी इमाम की दरगाह इस्लामाबाद के उस हिस्से में है जहाँ कई सरकारी भवन हैं और दूतावासों का इलाक़ा भी पास ही है. इसलिए अतिसुरक्षित माने जाने वाले इलाक़े में इतने बड़े विस्फोट को सुरक्षा एजेंसियाँ गंभीरता से ले रही हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||