|
भारत से बातचीत का हुर्रियत का प्रस्ताव | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर में अलगाववादी गुट हुर्रियत कॉन्फ़्रेंस के उदारवादी धड़े ने कहा है कि वह भारत सरकार के साथ बातचीत शुरू करना चाहती है. दोनों पक्षों के बीच बातचीत पिछले एक वर्ष से रूकी हुई है. उदारवादी गुट के नेता मीरवाइज़ उमर फ़ारूक़ ने कहा है कि अनौपचारिक तौर पर वे भारत सरकार के प्रतिनिधियों के संपर्क में हैं और उन्होंने उनसे अपनी इच्छा जता दी है. उमर फ़ारूक़ ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच बातचीत कब और कहाँ होगी ये फ़ैसला अब भारत सरकार को करना है. कश्मीरी नेता भारत के गृह राज्य मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के उस बयान से चिंतित नहीं दिखे जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच की बातचीत में किसी तीसरे पक्ष को शामिल नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा,"हमने ये नहीं कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच की बातचीत के समय हमें भी उसमें शामिल किया जाए. हम चाहते हैं कि भारत और कश्मीर तथा पाकिस्तान और कश्मीर के बीच एक ही समय वार्ता जारी रहे". उमर फ़ारूक़ ने कहा कि उनकी अगुआई वाले हुर्रियत ने पाकिस्तान के नियंत्रण वाले कश्मीर के नेताओं को भी श्रीनगर आने का निमंत्रण दिया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर की राजधानी मुज़फ़्फ़राबाद स्थित पीपुल्स पार्टी ने अगस्त महीने में कश्मीर कॉन्फ़्रेंस रखने का प्रस्ताव रखा है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||