|
श्रीनगर में कई विस्फोट, पाँच की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय राज्य जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में शुक्रवार को हुए एक के बाद एक कई ग्रेनेड विस्फोट में पाँच व्यक्ति मारे गए हैं और कई घायल हो गए हैं. पुलिस ने बताया है कि चरमपंथियों ने डल गेट के पास पुलिस के ग़श्ती दल पर ग्रेनेड फेंका. ग्रेनेड सड़क पर गिरा और धमाके में दो व्यक्तियों की मौत हो गई. जिसमें एक लड़की भी थी. एक अन्य व्यक्ति की उस समय मौत हो गई जब पुलिस ने संदिग्ध चरमपंथियों पर गोलीबारी की. एक अन्य धमाका अति सुरक्षित सिविल लाइंस इलाक़े में हरी सिंह हाई स्ट्रीट पर हुआ. इस धमाके में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फ़ोर्स के दो जवान और चार नागरिक घायल हो गए. घायलों में से दो की मौत हो गई, जिनमें एक महिला भी शामिल है. एक और धमाका बटमालू क्षेत्र में हुआ. इसमें कश्मीर पुलिस का एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है. धमाके में ड्राइवर घायल हो गया. चौथा धमाका उस समय हुआ जब चरमपंथियों ने सीमा सुरक्षा बल की एक गाड़ी को अपना निशाना बनाया. ये धमाका एक्सचेंज इलाक़े में हुआ. इस धमाके में बीएसएफ़ के तीन जवान और दो नागरिक घायल हुए. स्थानीय समाचार एजेंसियों ने कहा है कि चार इस्लामी चरमपंथी गुटों अल मंसूरियन, जैश-ए-मोहम्मद, इस्लामिक फ़्रंट और जमायत-उल-मुजाहिदीन ने फ़ोन करके चार ग्रेनेड धमाकों की ज़िम्मेदारी ली है. | इससे जुड़ी ख़बरें कश्मीर में बम धमाकाभारत और पड़ोस जम्मू में जवान ने तीन साथियों को मारा03 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस ...ताकि सीमा के दोनों ओर के लोग मिल सकें20 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस भूकंप से क्षतिग्रस्त अमन सेतु फिर खुला20 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस कश्मीर में चरमपंथियों के साथ मुठभेड़28 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस शपथ ग्रहण से पहले श्रीनगर में धमाका02 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'कश्मीर पर कड़ा रुख़ छोड़ सकते हैं'30 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस श्रीनगर में बादशाह चौक पर हमला29 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||