|
श्रीनगर में बादशाह चौक पर हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के बादशाह चौक में चरमपंथियों ने हमला किया है. उन्होंने पुलिस के एक वाहन को उड़ा दिया और सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की और एक हथगोला भी फेंका. पुलिस का कहना है कि चरमपंथियों ने पुलिस के एक वाहन पर गोली चलाई थी जिससे वाहन के ईंधन के टैंक में आग लग गई. ड्राइवर और अन्य पुलिसकर्मियों ने वाहन से कूद कर जान बचाई. सीमा सुरक्षाबल के एक वरिष्ठ अधिकारी के श्रीनिवासन का कहना था कि चरमपंथियों ने एक होटल में मोर्चा जमा लिया है और उनके साथ सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी चल रही है. उनका कहना है कि इसके बाद चरमपंथियों ने एक हथगोला भी फेंका. इस गोलीबारी में 10 लोग घायल हो गए हैं जिसमें तीन कैमरामैन भी शामिल हैं. इस हमले की ज़िम्मेदारी चरमपंथी गुट अल-मंसूरियन ने ली है. पाँच हिंदुओं की हत्या इधर पुलिस का कहना है कि उन्हें ऐसी रिपोर्ट मिली हैं कि गुरुवार की रात को राजौरी ज़िले के पहाड़ी इलाक़े में चरमपंथियों ने पाँच हिंदुओं की हत्या कर दी. राजौरी के पुलिस उपमहानिदेशक वीके सिंह ने बीबीसी को बताया कि शुक्रवार की सुबह सूचना मिली कि जम्मू से लगभग 200 किलोमीटर दूर धूब इलाक़े में चरमपंथी घुस आए थे. चरमपंथियों ने मुसलमानों और हिंदुओं को अलग किया और 40 से 60 साल की उम्र के पाँच हिंदुओं को वे अलग ले गए. उसके बाद चरमपंथियों ने उनके 'गले रेत कर हत्या कर दी.' पुलिस उपमहानिदेशक का कहना था कि जैसे ही इसकी सूचना मिली सुरक्षाबलों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया है. उनका कहना था कि यह दूरदराज़ का इलाक़ा है इसलिए घटना का विस्तृत जानकारी आने में देर लगेगी. अभी तक किसी चरमपंथी ग्रुप ने इसकी ज़िम्मेदारी नहीं ली है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||