BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 27 जुलाई, 2005 को 07:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
युवकों की हत्या के विरोध में हड़ताल

युवकों की हत्या के विरोध में प्रदर्शन
युवकों की हत्या के विरोध में भारत प्रशासित कश्मीर में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं
भारत प्रशासित कश्मीर में सेना के हाथों तीन युवकों के मारे जाने के विरोध में बुधवार को हड़ताल का आहवान किया गया.

हालाँकि सेना इस घटना पर पहले ही खेद व्यक्त कर चुकी है और उसने कहा है कि इन युवकों को पहचानने में जवानों से ग़लती हुई थी.

लेकिन इन युवकों की 'हत्या' के विरोध में भारतीय प्रशासित कश्मीर में विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है.

यह हड़ताल हुर्रियत कान्फ्रेंस के सैयद अली शाह गिलानी के नेतृत्व वाले धड़े ने आयोजित की थी.

हड़ताल के कारण भारतीय प्रशासित कश्मीर में दुकानें, व्यापारिक प्रतिष्ठान और स्कूल बंद रहे.

इन युवकों की हत्याओं के कारण भारी विरोध प्रदर्शन हुए हैं. लेकिन स्थानीय नेता इस बात से नाराज़ हैं कि राष्ट्रीय नेताओं ने इस मामले पर ज़्यादा ध्यान नहीं दिया है.

हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी का कहना था कि यदि मुख्यमंत्री मुफ़्ती मोहम्मद सईद इन हत्याओं से दुखी हैं तो उन्हें इस्तीफ़ा दे देना चाहिए.

जाँच के आदेश

इधर, भारत प्रशासित कश्मीर में सेना ने कूपवाड़ा ज़िले के बंगारकुंड गाँव में तीन युवकों की हत्या के मामले की जाँच के आदेश दे दिए हैं.

श्रीनगर में मंगलवार को आयोजित एक प्रेस कॉफ़्रेंस में लेफ़्टिनेंट जनरल एसएस ढिल्लों ने तीन 'निर्दोष' युवकों की हत्या पर खेद प्रकट किया और कहा कि स्थानीय लोगों का ग़ुस्सा जायज़ है.

उन्होंने कहा कि सत्य का पता तो जाँच के बाद ही चलेगा लेकिन ऐसा लगता है कि सेना ने जब गोली चलाई तो उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि युवक निर्दोष हैं.

पुलिस के अनुसार घटना शनिवार देर रात की है जब भारतीय सेना के जवानों ने बंगारकुंड गाँव में तीन युवकों को 'ग़लती से' चरमपंथी समझकर मार दिया था.

ये लोग बंगारकुंड गाँव में एक शादी में भाग लेने गए थे. उस वक़्त ये लोग वहाँ शादी वाले घर के बाहर घूम रहे थे जब गश्त लगा रहे भारतीय सैनिकों ने चरमपंथी समझकर उन पर गोलियाँ चलाईं.

दो युवक घटनास्थल पर ही मारे गए थे जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>