|
कश्मीर में 17 चरमपंथी मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नियंत्रण रेखा के नज़दीक हुई मुठभेड़ों में भारतीय सैनिकों ने 17 चरमपंथियों को मार दिया है. भारतीय रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि इन 17 लोगों में से 13 "पाकिस्तान से आए घुसपैठिए थे." प्रवक्ता का कहना था कि नौ घुसपैठिए गुलमर्ग क्षेत्र में ढाई घंटे चली मुठभेड़ में मारे गए. चार अन्य घुसपैठिए कुपवाड़ा ज़िले में मारे गए. प्रवक्ता का कहना था कि भारतीय सेना का गुरेज़ इलाक़े में घुसपैठियों के साथ पाँचवे दिन भी संघर्ष जारी है. यह संघर्ष मंगलवार को शुरू हुआ था. प्रवक्ता का कहना था कि ख़राब मौसम के कारण इस अभियान में मुश्किलें पेश आ रही हैं. प्रवक्ता के अनुसार यह मुठभेड़ मंगलवार को तब शुरु हुई जब सीमा पर तैनात सैनिकों ने बारामूला ज़िले के सीमावर्ती इलाक़े गुरेज़ में 'घुसपैठियों' को देखा. सेना का कहना है कि घुसपैठिए ग्रेनेड लांचर और अन्य आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह इलाक़ा बर्फ़ीला है और लगभग 16 हज़ार फीट की ऊँचाई पर है. शुक्रवार को सेना ने दावा किया था कि उन्होंने नौ 'घुसपैठियों' को नियंत्रण रेखा के नज़दीक भारत प्रशासित कश्मीर के गुरेज़ इलाक़े में मार दिया है. सेना के प्रवक्ता का कहना था कि भारतीय सुरक्षाबलों ने 22 अप्रैल के बाद से भारत प्रशासित कश्मीर में घुसपैठ की 15 कोशिशों को नाकाम किया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||