BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 19 जुलाई, 2005 को 09:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कश्मीरी पंडितों और हुर्रियत की बातचीत
हुर्रियत नेताओं के साथ कश्मीरी पंडित
पंद्रह साल बाद हुर्रियत नेताओं के साथ कश्मीरी पंडितों की बातचीत हुई है
कश्मीर के प्रमुख अलगाववादी संगठन हुर्रियत कॉन्फ्रेंस और कश्मीरी पंडितों के बीच 15 साल बाद बातचीत हुई है.

मीरवाइज़ उमर फारूक़ के नेतृत्व में हुर्रियत नेताओं ने कश्मीरी पंडितों के साथ उनकी वापसी के विषय में बातचीत की.

भारत प्रशासित कश्मीर के श्रीनगर स्थित हुर्रियत मुख्यालय में आयोजित इस बैठक में लगभग 100 कश्मीरी पंडितों ने हिस्सा लिया.

इनमें से ज़्यादातर जम्मू से आए थे. ये अपने तरह की पहली बैठक है जिसमें अलगाववादी नेता और विस्थापित पंडित आमने-सामने बातचीत कर रहे हैं.

हुर्रियत ने यह क़दम भारत और पाकिस्तान के बीच शांति की पहल को देखते हुए उठाया है.

अखिल भारतीय हिंदू फ़ोरम के अध्यक्ष रतनलाल भान ने बीबीसी को बताया कि कश्मीरी पंडित हुर्रियत की हर उस पहल का समर्थन करेंगे जो कश्मीर समस्या का समाधान करेगी.

पर साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि यह भारतीय संविधान के दायरे में होनी चाहिए.

पलायन

1990 के दशक में जब चरमपंथ अपने उफ़ान पर था तो चरमपंथियों ने चुन-चुन कर कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाया था.

इससे भयभीत हज़ारों कश्मीरी पंडित अपना घर-बार छोड़कर राज्य से भागने को मजबूर हो गए थे.

कश्मीरी पंडित भारत प्रशासित कश्मीर से या तो जम्मू चले गए थे या देश के अन्य हिस्सों में पलायन कर गए थे. इनमें से बड़ी संख्या में लोग अब भी शरणार्थी शिविरों में रह रहे हैं.

उनमें से कुछ का मानना है कि इस आंदोलन को हवा देने में कुछ राजनीतिज्ञों का भी हाथ था जो इस सारे घटनाक्रम को अलगाववाद के बजाय सांप्रदायिक रंग देना चाहते थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>