|
शपथ ग्रहण से पहले श्रीनगर में धमाका | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जम्मू-कश्मीर के नए मुख्यमंत्री के रूप में कांग्रेस पार्टी के नेता गुलाम नबी आज़ाद ने शपथ ले ली है. शपथ ग्रहण समारोह से ठीक पहले श्रीनगर में आत्मघाती कार बम धमाका हुआ जिसमें कम से कम छह लोग मारे गए हैं. सत्ताधारी गठबंधन के दो मुख्य साझीदारों काँग्रेस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के बीच समझौता हुआ था कि दोनों पार्टियों के नेता बारी-बारी से मुख्यमंत्री बनेंगे. इसी समझौते के तहत पीडीपी के मुख्यमंत्री मुफ़्ती मोहम्मद सईद ने मुख्यमंत्री का पद छोड़ दिया और ग़ुलाम नबी आज़ाद नए मुख्यमंत्री बने हैं. गुलाम नबी आज़ाद के शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल, गृह राज्य मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल और विपक्ष के नेता फ़ारूक़ अब्दुल्ला भी मौजूद थे. इस अवसर पर ग़ुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि राज्य में माहौल बेहतर बनाना और भूकंप पीड़ितों को पूरी सहायता देना उनकी सरकार की प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार न्यूनतम साझा कार्यक्रम के आधार पर काम करती रही है और उनके मुख्यमंत्री बनने से सरकार की नीतियाँ नहीं बदलेंगी. विस्फोट पुलिस के मुताबिक नौगाम में हुए इस बम धमाके में मारे गए लोगों में एक पुलिसकर्मी और आत्मघाती हमलावर शामिल हैं.
पुलिस का कहना है कि ज़्यादातर घायलों में आम लोग हैं और उनमें से कई की हालत गंभीर बताई गई है. घायलों ने बताया है कि उन्हें संदेह है कि आत्मघाती हमलावर कार को ग़ुलाम नबी आज़ाद के घर की तरफ़ ले जा रहा था. पुलिस ने कहा है कि आत्मघाती हमलावर से जब नौगाम चौराहे पर जाँच के लिए रुकने को कहा गया तो उसने ख़ुद को बम से उड़ा लिया. यह स्थान ग़ुलाम नबी आज़ाद के निजी घर से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर है. मौक़े पर मौजूद लोगों का कहना है कि बम धमाके के बाद कार में आग लग गई और लपटें एक किलोमीटर की दूरी से भी देखी जा सकती थीं. चरमपंथी संगठन जैशे मोहम्मद ने इस बम धमाके की ज़िम्मेदारी ली है. | इससे जुड़ी ख़बरें श्रीनगर में कार बम धमाकाभारत और पड़ोस 'चरमपंथ के ख़िलाफ़ कार्रवाई हो'31 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'धमाकों से जुड़ी जानकारी मिली है'31 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस लाल क़िला हमले में मौत की सज़ा31 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'कश्मीर पर कड़ा रुख़ छोड़ सकते हैं'30 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'दिल्ली बम धमाकों की जाँच में प्रगति'30 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस दिल्ली धमाकों की दुनिया भर में निंदा30 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा30 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||