BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 30 अक्तूबर, 2005 को 08:48 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा
धमाकों के बाद सुरक्षा
दिल्ली में विस्फोटों के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है
दिल्ली पुलिस और सुरक्षाबलों ने शनिवार को हुए बम धमाकों के हमलावरों की तलाश में अभियान छेड़ दिया है. पुलिस ने सुराग देनेवाले को एक लाख का इनाम देने की घोषणा की है.

पुलिस प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि शनिवार को दिल्ली में हुए तीन विस्फोटों में 61 लोग मारे गए और 188 घायल हुए हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार पुलिस ने दिल्ली के अनेक होटलों और गेस्ट हाउसों में शनिवार रात भर छापे मारे.

पुलिस ने दिल्ली के पहाड़गंज, चांदनी चौक, ज़ाकिर नगर, ओखला, लाजपत नगर और निज़ामुद्दीन में अनेक स्थानों पर छापे मारे जाने की ख़बरें हैं.

पीटीआई ने पुलिस सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि 22 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

सुरागों की छानबीन

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा विस्फोटों के सिलसिले में कुछ सुराग मिले हैं.

 मैं इस वक्त कुछ नहीं कहना चाहता. लेकिन कुछ सुराग मिले हैं. हम इन्हें जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

उन्होंने कहा,'' मैं इस वक्त कुछ नहीं कहना चाहता. लेकिन कुछ सुराग मिले हैं. हम इन्हें जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं.''

शनिवार को जैसे ही प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अपनी पूर्वोत्तर यात्रा बीच में समाप्त कर वापस लौटे उन्हें गृह मंत्री शिवराज पाटिल, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एमके नारायणन, कैबिनेट सचिव बीके चतुर्वेदी और गृह सचिव वीके दुग्गल ने उन्हें स्थिति से अवगत कराया.

इसके पहले शिवराज पाटिल ने आपदा प्रबंधन ग्रुप की एक बैठक की अध्यक्षता की और स्थिति की समीक्षा की.

विशेष पुलिस दस्ते विस्फोट स्थलों की गहन छानबीन जारी रखे हुए हैं ताकि किसी भी तरह का सुराग मिल सके.

सरकार ने विस्फोट के लिए चरमपंथियों को दोषी ठहराया है. हालाँकि किसी संगठन विशेष का नाम नहीं लिया गया है.

66मैंने देखे जले हुए शव..
दिल्ली के सरोजनी नगर बाज़ार में धमाके के बाद अफ़रा-तफ़री का माहौल था.
66धमाके: वीडियो रिपोर्ट
दिल्ली में हुए बम धमाकों पर बीबीसी संवाददाता की वीडियो रिपोर्ट-
66दहशत और सहमे लोग
दिल्ली के पहाड़गंज इलाक़े में विस्फोट के बाद का आँखों देखा हाल.
इससे जुड़ी ख़बरें
'धमाकों के लिए आतंकवादी ज़िम्मेदार'
29 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
परिजनों को ढूँढ़ रही थी नम आँखें...
29 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
मैंने देखे जले हुए शव, मैंने देखे.....
29 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
लालक़िले पर हमले के लिए सात दोषी
24 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
दिल्ली धमाकों पर वीडियो रिपोर्ट
29 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>