|
'दिल्ली बम धमाकों की जाँच में प्रगति' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दिल्ली में शनिवार को हुए धमाकों की जाँच कर रही दिल्ली पुलिस ने कहा है कि जाँच में प्रगति हुई है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि यह संभव है कि तीनों धमाकों के पीछे एक ही गुट हो. हालाँकि एक कश्मीरी गुट इस्लामी इन्क़लाबी महाज़ ने हमले की ज़िम्मेदारी ली है. पुलिस का कहना है कि वह इस संगठन के दावे की जाँच कर रही है. बीबीसी के दिल्ली कार्यालय को भी इस गुट से जुड़े एक कथित व्यक्ति ने फ़ोन करके हमले की ज़िम्मेदारी ली. दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त करनैल सिंह ने दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में बताया, "धमाके के समय को देखते हुए यही लगता है कि सभी तीनों धमाकों के पीछे एक ही गुट है." उन्होंने बताया, "इन्क़लाबी गुट का गठन 1996 में हुआ था. यह गुट बहुत ज़्यादा सक्रिय नहीं रहा है. लेकिन इसके तार लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं." इस मामले में कई लोगों से पूछताछ हुई है लेकिन अभी तक किसी को गिरफ़्तार नहीं किया गया है. परिजनों की तलाश बम धमाके के दो दिन बाद भी कई लोग अपने लापता परिजनों की तलाश में राजधानी के अस्पतालों की ख़ाक छान रहे हैं. शनिवार को हुए तीन धमाकों में 62 लोगों की मौत हो गई है. कई शव तो इतनी बुरी तरह जले हुए हैं कि उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो गया है और डीएनए टेस्ट के बिना ये संभव भी नहीं लगता. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ए रामदॉस ने बताया कि धमाकों के बाद 214 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिनमें से 56 लोगों की मौत हो चुकी थी जबकि छह लोगों ने बाद में दम तोड़ दिया.
राजधानी दिल्ली में शनिवार की शाम एक के बाद तीन धमाके हुए थे. दो धमाके तो अति व्यस्त बाज़ार पहाड़गंज और सरोजनी नगर में हुए. उस समय दीपावली और ईद की तैयारी के सिलसिले में लोगों की भारी भीड़ थी. तीसरा धमाका एक बस में हुआ था. लेकिन पुलिस के मुताबिक़ तीसरे धमाके में किसी की मौत नहीं हुई. दिल्ली पुलिस ने धमाकों की जाँच के सिलसिले में दिल्ली के गेस्ट हाउस और होटलों पर छापे मारे. शनिवार के धमाके में घायल हुए लोगों का दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रविवार को दिल्ली के सफ़दरजंग अस्पताल का दौरा किया. अस्पतालों में सभी चिकित्सा कर्मचारियों की छुट्टियाँ रद्द कर दी गई हैं. 100 से ज़्यादा घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है जिनमें कई की हालत नाजुक है. एक स्वर में निंदा दिल्ली धमाकों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापक निंदा हुई है. अमरीकी विदेशमंत्री कौंडोलीसा राइस ने कहा है कि इस दुखद घटना ने एक बार फिर याद दिला दिया है कि आतंकवाद सीमाएँ नहीं देखता.
चीन के राष्ट्रपति हू जिनताओ ने कहा कि दुनिया को और सुरक्षित बनाने के लिये चीन, भारत सहित पूरे अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ मिल कर काम करने को तैयार है. ब्रिटेन ने कहा है कि इन धमाकों ने फिर दिखा दिया है कि चरमपंथियों को मानव जीवन की कोई परवाह नहीं है. पाकिस्तान ने इन हमलों को बर्बरतापूर्ण कार्रवाई कहा है. फ़्रांस ने कहा है कि इस तरह की गतिविधियाँ को किसी भी सूरत में सही नहीं ठहराया जा सकता. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव कोफ़ी अन्नान ने भी हमले पर दुख व्यक्त किया है. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'धमाकों के लिए आतंकवादी ज़िम्मेदार'29 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस परिजनों को ढूँढ़ रही थी नम आँखें...29 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस मैंने देखे जले हुए शव, मैंने देखे.....29 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस लालक़िले पर हमले के लिए सात दोषी24 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस दिल्ली धमाकों पर वीडियो रिपोर्ट29 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||