|
'सेक्स स्केंडल' मामले में आरोप तय | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की प्रमुख जाँच एजेंसी केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) ने कश्मीर में 'सेक्स स्केंडल' मामले में नौ लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है. जिन लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज हुआ है उनमें कुछ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल हैं. इनके अलावा उस महिला के ख़िलाफ़ भी मामला दर्ज हुआ है जिसपर वेश्यावृत्ति का धंधा चलाने का आरोप है. सीबीआई के मुताबिक इन लोगों के ख़िलाफ़ अनैतिक देह व्यापार निरोधक क़ानून के तहत बनने वाले मामलों के अलावा बलात्कार का भी मामला बनता है. यदि इन लोगों के ख़िलाफ़ आरोप सिद्ध हो जाते हैं तो इन्हें उम्रक़ैद भी हो सकती है. श्रीनगर की एक स्थानीय अदालत ने इस बारे में सीबीआई से कहा है कि कथित सेक्स स्कैंडल मामले में सात जुलाई को होने वाली सुनवाई में सभी नौ अभियुक्तों को पेश किया जाए. इस मामले में सीबीआई फ़िलहाल राज्य सरकार के दो पूर्व मंत्रियों और एक वरिष्ठ अधिवक्ता से पूछताछ कर रही है. ग़ौरतलब है कि ये मामला पिछले दिनों तब सामने आया जब पुलिस के हाथों एक ऐसी सीडी लगी जिसमें स्थानीय नाबालिग लड़कियों को नग्न अवस्था में दिखाया गया था. इसके बाद राज्यभर में इसके ख़िलाफ़ विरोध-प्रदर्शन हुए. इस मामले में दोषी पाए गए लोगों पर आरोप है कि उन्होंने अपने प्रभाव के दबाव में इन नाबालिग लड़कियों को वेश्यावृत्ति के लिए बाध्य किया होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें जम्मू-कश्मीर के दो पूर्व मंत्री गिरफ़्तार20 जून, 2006 | भारत और पड़ोस कश्मीर में पहचान परेड का आदेश19 मई, 2006 | भारत और पड़ोस सेक्स स्कैंडल से नाराज़ हैं लोग..19 मई, 2006 | भारत और पड़ोस सेक्स कांड में फँसी तमिलनाडु की पुलिस06 अक्तूबर, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||