BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 19 मई, 2006 को 14:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सेक्स स्कैंडल से नाराज़ हैं लोग..

महिलाएँ
सेक्स स्कैंडल के विरोध में कई लोगों ने प्रदर्शन किया है
भारतीय प्रशासित कश्मीर के श्रीनगर शहर में लंबे समय से रहने वाले लोग बताते हैं कि कश्मीर में किसी मुद्दे को लेकर उठी छोटी से चिंगारी भी ज्वंलत मुद्दा बन सकती है.

शायद इसलिए वेश्यावृत्ति के एक छोटे से लगने वाला मामले ने कुछ ही हफ़्तों में एक बड़े सेक्स स्कैंडल का रूप ले लिया.

और जिन लोगों पर आरोप लगे उनमें जाने माने राजनेता, नौकरशाह, सुरक्षा अधिकारी और पुलिस अधिकारियों का नाम था.

ये पूरा मामला मार्च में तब शुरू हुआ जब एक ग़ैर सरकारी संस्था ने पुलिस को एक सीडी सौंपी जिसमें एक स्थानीय लड़की की अश्लील तस्वीरें थीं.

इस सेक्स स्कैंडल के सामने आने के बाद से श्रीनगर में विश्वविद्यालय के छात्रों, महिला संगठनों और हुर्रियत कॉफ़्रेंस ने कई दिन तक विरोध प्रदर्शन किया. सरकारी वकीलों की बार एसोसिएशन भी हड़ताल पर चली गई.

प्रदर्शन

कई सालों से चरमपंथ की मार झेल रहे भारतीय प्रशासित कश्मीर में लोगों का कहना है कि उन्हें इस बात पर कुछ ख़ास भरोसा नहीं है कि प्रशासन न्याय करेगा. पुलिस पर भी आरोप है कि वो कथित तौर पर अपराधियों से मिली हुई है.

पुलिस विरोधी भावना इतनी प्रखर है कि सेक्स स्कैंडल का मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है. जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट रोज़ाना इस मामले का जायज़ा लेता है.

 ये लड़कियाँ ज़्यादातर गरीब घरों की हैं, रोज़गार देने का झांसा देकर इन्हें वेश्यावृत्ति में लाया गया
हुमैरा कौसर, छात्रा

अदालत में सुनवाई के दौरान जजों ने भी पुलिस को नहीं बख़्शा. अदालत में जस्टिस हाकिम इमतियाज़ हुसैन ने कहा, “पुलिस सीधे तौर पर जाँच की प्रक्रिया में बाधा डाल रही है.”

आलोचना के जबाव में श्रीनगर के पुलिस अधिकारी के.राजेन्द्र कुमार का कहना है कि उन्हें 'न्यायिक प्रक्रिया में पूरा भरोसा' है.

सेक्स स्कैंडल के सिलसिले में सबीना नाम की जिस महिला को गिरफ़्तार किया गया है उनके गृह नगर में बीबीसी से बात करने को कोई तैयार नहीं हुआ. सिर्फ़ बच्चे ही अपना नाम और पता बताने को राज़ी थे.

इस बारे में एक युवक का कहना है, “हर कोई जानता था कि यहाँ क्या हो रहा है, हमने बच्चियों को सबीना के घर से आते-जाते देखा है लेकिन सब सबीना के ख़िलाफ़ कुछ बोलने से डरते थे क्योंकि उसकी प्रभावशाली लोगों से जान पहचान थी.”

कई स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कैंडल में फसी महिला शायद इस बार भी बच कर निकल सकती है.

सामाजिक स्थिति

समाज पर टिप्पणी करते हुए वकील अज़हर उल अमीन कहते हैं, “कश्मीर में समाज में ज़्यादा खुलापन नहीं है, हम महिलाओं की इज़्ज़त करते हैं लेकिन इस स्कैंडल के चलते ऐसी छवि बन रही है कि हमारी लड़कियाँ यौन संबंध बनाने के लिए उपलब्ध हैं.”

उनका कहना है कि वेश्यावृत्ति दुनिया के हर कोने में है और इस मामले को ज़रूरत से ज़्यादा तूल दिया गया है.

 वेश्यावृत्ति दुनिया के हर कोने में है और इस मामले को ज़रूरत से ज़्यादा तूल दिया गया है.
अज़हर उल अमीन, वकील

अज़हर उल अमीन,तनाव के इस माहौल में तार्किक बात करने वाले बेहद कम लोगों में से हैं.

एक अन्य युवक का सेक्स स्कैंडल के बारे में कहना है, "हम चाहते हैं कि अपराधियों को हमें सौंप दिया जाए और हम शरिया के क़ानून के तहत ख़ुद न्याय करेंगे."

कई लोगों का ये भी आरोप है कि जब सबीना के घर पर हमला किया गया तो उसमें सबीना के कई समर्थक भी शामिल थे और इस दौरान कई महत्वपूर्ण सुराग मिटा दिए गए.

आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बीच लोग उन लड़कियों को शायद भूल गए हैं जिनका सेक्स स्कैंडल के तहत कथित रूप से शोषण हुआ है.

कश्मीर विश्वविद्यालय की छात्रा हुमैरा कौसर कहती हैं, “ये लड़कियाँ ज़्यादातर गरीब घरों की हैं, रोज़गार देने का झांसा देकर इन्हें वेश्यावृत्ति में लाया गया.”

सेक्स स्कैंडल का विरोध करने वालों का कहना है कि जो लड़कियाँ इस स्कैंडल का शिकार हैं उनका नाम तो लिया जा रहा है लेकिन इसके लिए जो लोग ज़िम्मेदार हैं उनका नाम किसी ने नहीं बताया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
कश्मीर में पहचान परेड का आदेश
19 मई, 2006 | भारत और पड़ोस
सेक्स कांड में फँसी तमिलनाडु की पुलिस
06 अक्तूबर, 2004 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>