BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 20 जून, 2006 को 08:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पुंछ और रावलकोट के बीच बस सेवा
रास्ते की सफाई
भारत और पाकिस्ता के बीच विवादित कश्मीर में यह दूसरी बस सेवा है
भारत और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के बीच एक और बस सेवा आज से शुरु हो गई.

अधिकारियों का कहना है कि कड़ी सुरक्षा के बीच बस सेवा शुरु की गई जो भारत प्रशासित कश्मीर के पुंछ शहर को पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के रावलकोट से जोड़ेगी.

दोनों कश्मीरों के बीच यह दूसरी बस सेवा है जिसे शांति के प्रतीक के रुप में देखा जा रहा है.

दोनों देशों के बीच 2003 में दिल्ली से लाहौर के लिए बस सेवा शुरु हुई थी जिसके बाद विवादित कश्मीर क्षेत्र के बीच पिछले साल अप्रैल में एक बस सेवा शुरु हुई.

भारत के रक्षा मंत्री प्रणव मुखर्जी और सत्तारुढ़ कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी इस मौके पर मौजूद थीं.

सोनिया गांधी ने ही पुंछ से इस बस सेवा को हरी झंडी दिखा कर विदा किया.

बस कूटनीति

यह बस सेवा विवादित कश्मीर क्षेत्र में 55 किलोमीटर का रास्ता तय करेगी जो इस क्षेत्र की दूसरी बस सेवा होगी.

इसके अलावा भारतीय राज्य जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से पाकिस्तान प्रसाशित कश्मीर के मुज़फ्फराबाद के बीच भी एक बस सेवा चल रही है.

दोनों देशों के बीच पिछले दो साल से चल रही शांति प्रक्रिया में बस सेवाएं बेहतर साबित हुई हैं.

भारत और पाकिस्तान के बीच अबतक तीन युद्ध हुए हैं जिनमें से दो कश्मीर के मुद्दे पर ही थे.

दोनों देशों के बीच परिवहन सेवाएं शुरु होने के बाद भी कश्मीर का राजनीतिक समाधान खोजने की दिशा में काफी कम प्रगति हुई है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सैनिक कम करने में देरी संभव
02 मई, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>