|
सेना और चरमपंथियों में मुठभेड़, सात मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय राज्य जम्मू-कश्मीर में सेना के साथ मुठभेड़ में चार चरमपंथी मारे गए हैं. मुठभेड़ में तीन सैनिकों की भी मौत हो गई है. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया है कि राजधानी श्रीनगर के पास मुठभेड़ में तीन सैनिक और तीन चरमपंथी मारे गए जबकि एक चरमपंथी बांदीपुरा में मारा गया. सेना के प्रवक्ता लेफ़्टिनेंट कर्नल विजय बत्रा ने पत्रकारों को बताया कि श्रीनगर के बाहरी इलाक़े में सेना और चरमपंथियों के बीच कई घंटे तक मुठभेड़ चली. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सेना ने चरमपंथियों के ठिकाने पर छापा मारा. ये घटना ऐसे समय हुई है जब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अलगाववादी संगठन ऑल पार्टी हुर्रियत कांफ़्रेंस के नेताओं के बीच दूसरे दौर की बातचीत होनी है, दोनों के बीच पहली उच्चस्तरीय बैठक सितंबर 2005 में हुई थी, जिसमें कश्मीर को लेकर चल रहे विवाद पर कोई हल निकलने की उम्मीद जताई गई थी. कुछ ही दिन पहले चरमपंथियों ने दो अलग-अलग घटनाओं में 35 हिंदुओं को मार डाला था. अधिकारियों के मुताबिक़ पिछले छह सालों में हुआ ये सबसे भयानक हमला है | इससे जुड़ी ख़बरें नियंत्रण रेखा व्यापार के लिए खुलेगी03 मई, 2006 | भारत और पड़ोस सैनिक कम करने की योजना में देरी संभव02 मई, 2006 | भारत और पड़ोस अभी भी बच्चों में भूकंप का ख़ौफ़02 मई, 2006 | भारत और पड़ोस हत्याओं के विरोध में जम्मू बंद01 मई, 2006 | भारत और पड़ोस जम्मू कश्मीर में 35 हिंदुओं की हत्या01 मई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||