BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 01 मई, 2006 को 21:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हत्याओं के विरोध में जम्मू बंद
मृतकों का अंतिम संस्कार
इन हत्याओं के बाद लोगों में नाराज़गी है
भारतीय राज्य जम्मू कश्मीर के डोडा और उधमपुर इलाक़े में हिंदुओं की हत्या के विरोध में आज बंद का आयोजन किया गया है.

बंद का आह्वान नेशनल कॉन्फ्रेंस और पेंथर्स पार्टी ने किया था लेकिन सारी पार्टियों ने इसे समर्थन दिया है.

रविवार और सोमवार को दो अलग-अलग घटनाओं में बसंतगढ़ और एख अन्य गांव में संदिग्ध चरमपंथियों ने 35 हिंदुओं की हत्या कर दी थी जिसके विरोध में बंद किया गया है.

गृह मंत्री शिवराज पाटिल जम्मू का दौरा कर रहे हैं जहां वह मुख्यमंत्री गुलाम नबी आज़ाद से मुलाक़ात भी करेंगे.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि पाटिल जम्मू पहुंच गए हैं और वो बसंतगढ़ का दौरा करेंगे लेकिन फिलहाल मौसम ख़राब होने के कारण गृह मंत्री को जम्मू से आगे उड़ान की अनुमति नहीं दी गई है.

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं ने जम्मू के लोगों से कहा है कि वे निर्दोष लोगों की हत्या के विरोध में आयोजित बंद में शामिल हों.

पैंथर्स पार्टी के प्रमुख भीम सिंह ने भी जम्मू के कारोबारियों, छात्रों और राजनीतिक दलों से बंद में शामिल होकर हत्याओं के प्रति विरोध व्यक्त करने को आह्वान किया है.

भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी तमिलनाडु में अपने चुनाव प्रचार कार्यक्रम को स्थगित कर मंगलवार को डोडा और उधमपुर पहुँच रहे हैं.

चरमपंथियों ने रविवार रात डोडा ज़िले में 22 हिंदुओं की हत्या कर दी थी.

जम्मू रेंज के पुलिस महानिरीक्षक शेषपाल वैद ने बीबीसी को बताया कि लगभग 11 चरमपंथियों ने लोगों को एक पंक्ति में खड़ा कर गोलियाँ चलाईं जिससे लोगों की मौत हुई.

उधर उधमपुर से अगवा किए गए 13 लोगों के शव भी बरामद हुए हैं.

डोडा के डीआईजी ललाट इंदु मोहंती ने का कहना था कि पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं और इस घटना के ज़िम्मेदार लोगों को जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा.

माना जा रहा है कि चरमपंथियों ने ये हत्याएँ केंद्र सरकार और अलगाववादी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस की तीन मई को दिल्ली में होनेवाली बातचीत को ध्यान में रखकर की हैं.

शरणार्थीपीढ़ियों से शरणार्थी
जम्मू के तीन लाख लोग साठ साल से बिना अधिकारों के शरणार्थी बने हुए हैं.
कश्मीरी महिलाहिंसा कब ख़त्म होगी?
हिंसा कहीं भी हो भुगतना महिलाओं को पड़ता है. एक कश्मीरी महिला की दास्तान.
कश्मीरी विस्थापितविस्थापन का दर्द
15 साल पहले घाटी छोड़नेवाले हज़ारों कश्मीरी पंडित नाउम्मीद और निराश हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री पर हमला
17 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
श्रीनगर में कई विस्फोट, पाँच की मौत
14 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>