|
जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री पर हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के राज्य जम्मू कश्मीर में पुलिस का कहना है कि राज्य के एक पूर्व मंत्री अली मोहम्मद नाइक पर हमला किया गया है और हमले में वे घायल हो गए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. माना जा रहा है कि श्रीनगर के पास हुआ ये हमला कुछ संदिग्ध चरमपंथियों ने किया है. अली मोहम्मद नाइक जम्मू कश्मीर की विपक्षी पार्टी नेशनल कॉंफ़्रेस के सदस्य हैं. पुलिस का कहना है कि जिस वक़्त अली मोहम्द की कार पर हमला हुआ, वे अपने किसी रिश्तेदार के घर जा रहे थे. पुलिस के मुताबिक हमले में अली मोहम्मद नाइक के दो सुरक्षागार्डों की मौत हो गई. हमले में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं. अली मोहम्मद नाइक पूर्व में जम्मू कश्मीर राज्य के कई मुख्य मंत्रालयों का कामकाज देख चुके हैं और राज्य एसेंबली के स्पीकर भी रह चुके हैं. इस हमले से पहले शुक्रवार को भी श्रीनगर में कई हमले किए गए थे जिसमें चार नागरिक मारे गए थे और 17 अन्य घायल हो गए थे. |
इससे जुड़ी ख़बरें श्रीनगर में कई विस्फोट, पाँच की मौत14 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस जम्मू में जवान ने तीन साथियों को मारा03 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस कश्मीर में चरमपंथियों के साथ मुठभेड़28 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||