|
डोडा हत्याकांड की चौतरफ़ा निंदा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत अनेक नेताओं ने जम्मू कश्मीर के डोडा में हुए हत्याकांड की घोर निंदा की है. भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने डोडा हत्याकांड की निंदा करते हुए एक बयान में कहा, "जम्मू कश्मीर की जनता ने आतंकवादियों को बार-बार ख़ारिज़ किया है." गृह राज्य मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने इसे चरमपंथियों का हताशा में उठाया क़दम बताया है. डोडा में चरमपंथियों के हाथों 22 लोगों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए जायसवाल ने कहा, "आतंकवादियों की इस शर्मनाक कार्रवाई की जितनी भी निंदा की जाए वो कम होगी." जायसवाल ने कहा, "ऐसा लगता है कि चरमपंथी हताश हैं और राज्य के सकारात्मक घटनाक्रमों के कारण हाशिये पर डाल दिए गए हैं. इसी हताशा की हालत में उन्होंने यह हत्याकांड किया है." उन्होंने कहा, "मैं जम्मू कश्मीर की जनता से चिंता न करने की अपील करता हूँ. और मैं पूरे राष्ट्र से कहना चाहता हूँ कि वो विचलित नहीं हों." जायसवाल ने कहा, "ऐसे हत्याकांड राष्ट्र और ख़ास कर जम्मू कश्मीर को शांति की दिशा में बढ़ते रहने से नहीं रोक सकते." कश्मीरी नेताओं ने भर्त्सना की जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री ग़ुलाम नबी आज़ाद ने कहा, "इस हत्याकांड से राज्य में शांति और विकास के लिए काम करते रहने का हमारा इरादा और दृढ़ होता है." जम्मू कश्मीर में अलवागवादी दलों के गठजोड़ ऑल पार्टी हुर्रियत कांफ़्रेंस के प्रमुख मीरवाइज़ उमर फ़ारूक़ ने डोडा हत्याकांड को आतंकवादी कार्रवाई बताते हुए कहा, "हुर्रियत कांफ़्रेंस इस दुर्भाग्यपूर्ण हत्याकांड की निंदा करता है." मीरवाइज़ ने कहा, "इस हत्याकांड के ज़िम्मेवार लोगों को उद्देश्य है अशांति फैलाना, लोगों को बाँटना और कश्मीरी अवाम को बदनाम करना." पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता मुफ़्ती मोहम्मद सईद ने डोडा हत्याकांड की कड़े शब्दों में निंदा की है. |
इससे जुड़ी ख़बरें डोडा ज़िले में 22 हिंदुओं की हत्या 01 मई, 2006 | भारत और पड़ोस प्रधानमंत्री से हुर्रियत की चर्चा तीन मई को28 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री चुनाव जीते27 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस जम्मू-कश्मीर में मतदान के दौरान हिंसा24 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री पर हमला17 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीनगर में कई विस्फोट, पाँच की मौत14 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||