|
जम्मू कश्मीर में 35 हिंदुओं की हत्या | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के राज्य जम्मू कश्मीर में दो अलग-अलग घटनाओं में संदिग्ध मुस्लिम चरमपंथियों ने 35 हिंदुओं की हत्या कर दी है. चरमपंथियों ने रविवार रात डोडा ज़िले में अज्ञात हमलावरों ने 22 हिंदुओं की हत्या कर दी है. उधर उधमपुर से अगवा किए गए 13 लोगों के शव भी बरामद हुए हैं. भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यालय से जारी एक बयान में मनमोहन सिंह ने इस घटना की निंदा की है. बीबीसी की जम्मू संवाददाता बीनू जोशी के अनुसार जम्मू रेंज के पुलिस महानिरीक्षक शेषपाल वैद ने बीबीसी को बताया है कि लगभग 11 चरमपंथियों ने लोगों को एक पंक्ति में खड़ा कर गोलियाँ चलानी शुरू कर दीं. डोडा के डीआईजी ललाट इंदु मोहंती ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि इस घटना के लिए लश्कर ए तैयबा ज़िम्मेदार है. उन्होंने कहा कि पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं और इस घटना के ज़िम्मेदार लोगों को जल्दी ही पकड़ा जाएगा. मोहंती का कहना था गांव के लोगों में हताशा और भारी गुस्सा है लेकिन अभी फिलहाल कोई भी गांव छोड़कर भाग नहीं रहा है. इस घटना में घायल हुए भूषण कुमार ने बताया, "वे लोग पुलिस और सेना की वर्दी पहनकर आए, उन्होंने हम लोगों से कहा कि सुरक्षा अधिकारी एक बैठक करना चाहते हैं, इसके बाद उन्होंने हमें कई घंटे इंतज़ार करवाया, जब हमने हमलावरों से पूछा कि हमें इंतज़ार क्यों करवाया जा रहा है तो उन्होंने गोलियों की बौछार कर दी." अपहृत लोगों के शव मिले कुछ घायल लोगों को जम्मू लाया गया है जबकि कुछ घायलों को डोडा शहर लाया गया है. रविवार रात को चरमपंथी पहले गाँव के प्रमुख गोपीचंद के घर गए जिसके बाद उन्होंने लोगों को इकट्ठा कर उनकी हत्या कर दी. संवाददाताओं का कहना है कि जिस गांव में यह घटना हुई है वहां लोग डरे हुए हैं. डोडा हत्याकांड के एक दिन पहले डोडा ज़िले के पड़ोस के एक और ज़िले उधमपुर में भी 13 लोगों को अगवा कर लिए जाने की ख़बर आई थी. जम्मू में पुलिस ने कहा है कि इनमें से 9 लोगों ने शव बरामद किए गए हैं. इससे पहले अगवा किए गए चार लोगों के शव रविवार को बरामद किए गए थे. केंद्र सरकार ने कश्मीर के अलगाववादी हुर्रियत कांफ्रेस को अगले दौर की बातचीत के लिए तीन मई को दिल्ली बुलाया था लेकिन उससे पहले हुई यह वारदात चिंता का सबब बन सकती है. |
इससे जुड़ी ख़बरें प्रधानमंत्री से हुर्रियत की चर्चा तीन मई को28 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री चुनाव जीते27 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस जम्मू-कश्मीर में मतदान के दौरान हिंसा24 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री पर हमला17 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीनगर में कई विस्फोट, पाँच की मौत14 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||