|
नियंत्रण रेखा व्यापार के लिए खुलेगी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा को व्यापार के लिए भी खोलने पर सहमत हुई है और इसके लिए दोनों देशों के बीच एक ट्रक सेवा शुरू की जाएगी. दोनों देशों के अधिकारियों ने यह भी घोषणा की है कि दोनों तरफ़ के कश्मीर क्षेत्रों के बीच दूसरी बस सेवा भी जून 2006 से शुरू की जाएगी. ग़ौरतलब है कि एक बस सेवा श्रीनगर और मुज़फ़्फ़राबाद के बीच फ़रवरी 2005 में शुरू की गई थी. नियंत्रण रेखा को व्यापार के लिए खोलने का फ़ैसला ऐसे मौक़े पर किया गया जब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कश्मीरी पृथकतावादियों से दिल्ली में मुलाक़ात करने वाले हैं. इससे दो दिन पहले जम्मू क्षेत्र में दो बड़े हमलों में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई थी. भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की दिल्ली में बुधवार को बैठक में यह फ़ैसला किया गया कि नियंत्रण रेखा को व्यापार के लिए खोला जाएगा और इसके लिए श्रीनगर और मुज़फ़्फ़राबाद के बीद जुलाई में एक ट्रक सेवा शुरू की जाएगी. दोनों तरफ़ के अधिकारियों के एक संयुक्त बयान में कहा गया है, "यह सहमति हुई है कि दोनों देशों के चैम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स के प्रतिनिधि व्यापार के विभिन्न पहलुओं पर विचार करने के लिए यात्राएँ करेंगे." दोनों देशों में भारत प्रशासित कश्मीर के पुंछ और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के रावलकोट इलाक़ों के बीच बस चलाने पर भी सहमति हुई और यह बस 19 को शुरू की जाएगी. उधर हुर्रियत कान्फ्रेंस के एक वरिष्ठ नेता मीरवाइज़ उमर फ़ारूक ने कहा है कि भारत सरकार को कश्मीर मुद्दे के हल के लिए कुछ लचीला रुख़ अपनाना होगा. उन्होंने कहा कि भारत सरकार को पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के उन प्रस्तावों पर विचार करना चाहिए जिसमें भारत सरकार से कश्मीर के कुछ इलाक़ों से सेना हटाने पर सहमत होने के लिए कहा गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें सैनिक कम करने की योजना में देरी संभव02 मई, 2006 | भारत और पड़ोस हुर्रियत के साथ दूसरे दौर की बातचीत02 मई, 2006 | भारत और पड़ोस अभी भी बच्चों में भूकंप का ख़ौफ़02 मई, 2006 | भारत और पड़ोस जम्मू कश्मीर में 35 हिंदुओं की हत्या01 मई, 2006 | भारत और पड़ोस बातचीत में शामिल नहीं होगा हिज़बुल01 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस पाक ने नई पेशकश का स्वागत किया 24 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस 'कश्मीरी नेताओं का सहयोग चाहिए'25 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||