|
मनमोहन सिंह ने हमले की निंदा की | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में रविवार को कांग्रेस की एक रैली में हुए चरमपंथी हमले को भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कायराना हरकत बताया है. मनमोहन सिंह ने कहा कि कश्मीर मसले का शांतिपूर्ण हल निकालने की कश्मीरियों की कोशिश पर इस हमले का असर नहीं पड़ेगा. वहीं भारत की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी के नेता अरूण जेटली ने कहा है कि श्रीनगर में हुआ हमला ये दर्शाता है कि चरमपंथ ख़त्म नहीं हुआ है और इसमें फिर तेज़ी आ रही है. बीजेपी नेता अरूण जेटली ने कहा कि ‘भारत प्रशासित कश्मीर में आतंकवाद’ से निपटने के लिए एक नीति की ज़रूरत है. रविवार को श्रीनगर में कांग्रेस की एक रैली पर हमला किया गया था. पुलिस के मुताबिक हमले में दो पुलिसकर्मियों सहित सात लोग मारे गए हैं और 25 घायल हो गए. प्रधानमंत्री के एक प्रवक्ता ने कहा है कि मनमोहन सिंह बुधवार को तय कार्यक्रम के तहत श्रीनगर आएँगे. 24-25 मई को श्रीनगर में कश्मीर मसले पर गोलमेज़ सम्मेलन हो रहा है जिसमें मनमोहन सिंह भी आएँगे. चार कश्मीर चरमपंथी संगठनों ने गोलमेज़ सम्मलेन को बाधित करने की धमकी दी है. | इससे जुड़ी ख़बरें श्रीनगर में रैली में गोलीबारीभारत और पड़ोस गीलानी धड़े ने न्यौता ठुकराया20 मई, 2006 | भारत और पड़ोस सेक्स स्कैंडल से नाराज़ हैं लोग..19 मई, 2006 | भारत और पड़ोस कश्मीर में पहचान परेड का आदेश19 मई, 2006 | भारत और पड़ोस मुठभेड़ में हिज़्बुल कमांडर की मौत07 मई, 2006 | भारत और पड़ोस कथित स्कैंडल के विरोध में प्रदर्शन06 मई, 2006 | भारत और पड़ोस नियंत्रण रेखा व्यापार के लिए खुलेगी03 मई, 2006 | भारत और पड़ोस सेना और चरमपंथियों में मुठभेड़, सात मरे03 मई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||