|
मुठभेड़ में हिज़्बुल कमांडर की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता का कहना है कि भारत प्रशासित कश्मीर में चरमपंथी गुट हिज़्बुल मुजाहिदीन के एक कमांडर मुशताक़ अहमद बट को मार दिया गया है. प्रवक्ता ने बताया कि मुशताक़ अहमद बट भारतीय सैनिकों के साथ एक मुठभेड़ में मारा गया. ये मुठभेड़ रविवार को श्रीनगर के पास तराल इलाक़े के नूरपरा में हुई. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक मुशताक़ अहमद बट हिज़्बुल मुजाहिदीन का एक ज़िला कमांडर था. माना जाता है कि मुशताक़ अहमद बारूदी सुरंगे बिछाने के काम में माहिर था और भारतीय सेना को उसकी तलाश थी. हिज़्बुल मुजाहिदीन भारतीय कश्मीर में सक्रिय प्रमुख चरमपंथी गुटों में से एक है. भारत प्रशासित कश्मीर के प्रमुख चरमपंथी संगठन हिज़बुल मुजाहिदीन ने पिछले महीने कहा था कि वो कश्मीर समस्या को सुलझाने के लिए बातचीत में सीधी भागीदारी नहीं करेगा. | इससे जुड़ी ख़बरें कथित स्कैंडल के विरोध में प्रदर्शन06 मई, 2006 | भारत और पड़ोस सेना और चरमपंथियों में मुठभेड़, सात मरे03 मई, 2006 | भारत और पड़ोस हुर्रियत नेताओं की प्रधानमंत्री से बातचीत03 मई, 2006 | भारत और पड़ोस हत्याओं के विरोध में जम्मू बंद01 मई, 2006 | भारत और पड़ोस जम्मू कश्मीर में 35 हिंदुओं की हत्या01 मई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||