|
जम्मू-कश्मीर में हिंसा की कई घटनाएँ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर में हिंसा की कई घटनाएँ हुई हैं. इनमें कम से कम पाँच चरमपंथियों और सेना के एक जवान के मारे जाने की ख़बरे हैं. राजधानी श्रीनगर से साठ किलोमीटर दूर बांदीपोरा में हुई एक मुठभेड़ में दो चरमपंथी और सेना के एक जवान की मौत हुई है. अधिकारियों का कहना है कि गोलीबारी रविवार की शाम तब शुरु हुई जब सेना ने चरमपंथियों के एक ठिकाने को घेर लिया. अधिकारियों का कहना है कि गोलीबारी सोमवार की सुबह तक चलती रही और इसमें तीन सैनिक घायल भी हुए हैं. डोडा ज़िले के पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह के अनुसार जम्मू से 180 किलोमीटर पूर्वोत्तर में शरेखी इलाक़े में हिज़्बुल मुजाहिदीन का एक वरिष्ठ कमांडर मारा गया है. पुलिस का कहना है कि उस पर कई हत्याओं में शामिल होने का आरोप था. गोलीबारी की एक अन्य घटना में जम्मू से 190 किलोमीटर दूर दो चरमपंथी मारे गए हैं. अधिकारियों का कहना है कि इन चरमपंथियों की पहचान अभी नहीं हो सकी है. सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि अभी इस इलाक़े में और चरमपंथी छिपे हो सकते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें नियंत्रण रेखा पर आठ चरमपंथी मारे गए30 जून, 2006 | भारत और पड़ोस सैनिक अधिकारी समेत तीन की मौत30 जून, 2006 | भारत और पड़ोस कश्मीर में हिंसा की घटनाएँ, नौ की मौत25 जून, 2006 | भारत और पड़ोस भारतीय कश्मीर में ग्रेनेड के हमले23 जून, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीनगर में बम धमाका, चार की मौत25 मई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||