|
श्रीनगर में बम धमाका, चार की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय राज्य जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र में गुरुवार की शाम एक यात्री बस में बम विस्फोट हुआ है जिसमें चार लोगों के मारे जाने की ख़बर है. मरने वालों में दो महिलाएँ और दो बच्चे हैं. इसके अलावा कम से कम पाँच लोग घायल हो गए हैं. पुलिस के मुताबिक यह धमाका श्रीनगर के ज़खूरा इलाक़े में हुआ है. ग़ौरतलब है कि गुरुवार की शाम ही कश्मीर के तमाम मसलों के समाधान के लिए श्रीनगर में चल रहा दूसरा गोलमेज़ सम्मेलन समाप्त हुआ है. इस सम्मेलन की अध्यक्षता भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कर रहे थे. विस्फ़ोट श्रीनगर में इस तरह की चरमपंथी घटनाओं का सिलसिला रविवार से लगातार चल रहा है. रविवार से अब तक विभिन्न हिंसक घटनाओं में 11 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कम से कम 76 लोग घायल हुए हैं. समझा जा रहा है कि बुधवार से शुरू हुए गोलमेज़ अधिवेशन के विरोध में ही चरमपंथियों ने ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया है. | इससे जुड़ी ख़बरें हिंसा के बीच कश्मीर में गोलमेज़ सम्मेलन24 मई, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीनगर में धमाका, कई जवान घायल23 मई, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीनगर में ग्रेनेड हमले, एक की मौत22 मई, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीनगर रैली में गोलीबारी, सात की मौत21 मई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||