BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 21 मई, 2006 को 12:25 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
श्रीनगर रैली में गोलीबारी, सात की मौत
कश्मीर में रैली पर गोलीबारी
गोलीबारी में कुछ पुलिकर्मी भी घायल हुए
भारत प्रशासित कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में कांग्रेस की एक रैली में चरमपंथियों ने रविवार को गोलीबारी की जिसमें पुलिस के अनुसार दो पुलिकर्मियों सहित सात लोग मारे गए हैं और 25 घायल हो गए.

हमले की ज़िम्मेदारी लश्करे-तैबा और अल मंसूरन ने ली है.

भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इसे कायराना हमला बताया है. उन्होंने कहा कि कश्मीर मसले का शांतिपूर्ण हल निकालने की कश्मीरियों की कोशिश पर इस हमले का असर नहीं पड़ेगा.

हमला

रविवार को जिस रैली के दौरान हमला किया गया वो रैली पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की पुण्य तिथि के अवसर आयोजित की गई थी. ग़ौरतलब है कि 21 मई 1991 को तमिलनाडु में एक आत्मघाती हमले में राजीव गाँधी की मौत हो गई थी.

हमले में मारे गए लोगों में दो संदिग्ध चरमपंथी भी बताए गए हैं.

घायलों में कश्मीर क्षेत्र के एक पुलिस महानिरीक्षक भी हैं. पुलिस ने भी जवाब में गोली चलाई और यह मुठभेड़ कुछ देर तक चली.

मौक़े पर मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि गोलीबारी तब शुरू हुई जब भीड़ में ही मौजूद एक व्यक्ति ने अचानक खड़े होकर मंच की तरफ़ गोलियाँ चलानी शुरू कर दीं.

संवाददाता का कहना है कि रैली में मौजूद लोगों पर गोली चलाने वाले बंदूकधारी पुलिस की वर्दी में थे.

बंदूकधारियों के इस हमले के बाद बहुत से लोग ज़मीन पर लेट गए थे.

चौकसी

हमले के बाद पुलिस और सेना ने घटनास्थल के आसपास अपनी चौकस तैनाती कर ली.

श्रीनगर में रैली में गोलीबारी
घायलों को तुरंत अस्पताल पहुँचाया गया

अधिकारियों का कहना है कि रैली में सैकड़ों लोग मौजूद थे. गोलीबारी होने के बाद कुछ लोग तो वहाँ से निकलने में कामयाब हो गए लेकिन बहुत से वहीं फँस गए.

रैली में मौजूद एक व्यक्ति मोहम्मद सईद ने समाचार एजेंसी एपी को बताया कि उसने दस से ज़्यादा लोगों को गोली लगते देखा है.

मुख्यमंत्री ग़ुलाम नबी आज़ाद भी इस रैली को संबोधित करने वाले थे. हालाँकि जिस समय यह हमला हुआ तब तक वह रैली में नहीं पहुँचे थे.

इससे पहले चार कश्मीर चरमपंथी संगठनों ने अगले सप्ताह श्रीनगर में होने वाली राउंड टेबल कान्फ्रेंस को बाधित करने की धमकी दी थी.

ग़ौरतलब है कि यह कान्फ्रेंस बुधवार को शुरू होगी जिसका आयोजन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कर रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
गीलानी धड़े ने न्यौता ठुकराया
20 मई, 2006 | भारत और पड़ोस
कश्मीर में पहचान परेड का आदेश
19 मई, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>