|
श्रीनगर रैली में गोलीबारी, सात की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में कांग्रेस की एक रैली में चरमपंथियों ने रविवार को गोलीबारी की जिसमें पुलिस के अनुसार दो पुलिकर्मियों सहित सात लोग मारे गए हैं और 25 घायल हो गए. हमले की ज़िम्मेदारी लश्करे-तैबा और अल मंसूरन ने ली है. भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इसे कायराना हमला बताया है. उन्होंने कहा कि कश्मीर मसले का शांतिपूर्ण हल निकालने की कश्मीरियों की कोशिश पर इस हमले का असर नहीं पड़ेगा. हमला रविवार को जिस रैली के दौरान हमला किया गया वो रैली पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की पुण्य तिथि के अवसर आयोजित की गई थी. ग़ौरतलब है कि 21 मई 1991 को तमिलनाडु में एक आत्मघाती हमले में राजीव गाँधी की मौत हो गई थी. हमले में मारे गए लोगों में दो संदिग्ध चरमपंथी भी बताए गए हैं. घायलों में कश्मीर क्षेत्र के एक पुलिस महानिरीक्षक भी हैं. पुलिस ने भी जवाब में गोली चलाई और यह मुठभेड़ कुछ देर तक चली. मौक़े पर मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि गोलीबारी तब शुरू हुई जब भीड़ में ही मौजूद एक व्यक्ति ने अचानक खड़े होकर मंच की तरफ़ गोलियाँ चलानी शुरू कर दीं. संवाददाता का कहना है कि रैली में मौजूद लोगों पर गोली चलाने वाले बंदूकधारी पुलिस की वर्दी में थे. बंदूकधारियों के इस हमले के बाद बहुत से लोग ज़मीन पर लेट गए थे. चौकसी हमले के बाद पुलिस और सेना ने घटनास्थल के आसपास अपनी चौकस तैनाती कर ली.
अधिकारियों का कहना है कि रैली में सैकड़ों लोग मौजूद थे. गोलीबारी होने के बाद कुछ लोग तो वहाँ से निकलने में कामयाब हो गए लेकिन बहुत से वहीं फँस गए. रैली में मौजूद एक व्यक्ति मोहम्मद सईद ने समाचार एजेंसी एपी को बताया कि उसने दस से ज़्यादा लोगों को गोली लगते देखा है. मुख्यमंत्री ग़ुलाम नबी आज़ाद भी इस रैली को संबोधित करने वाले थे. हालाँकि जिस समय यह हमला हुआ तब तक वह रैली में नहीं पहुँचे थे. इससे पहले चार कश्मीर चरमपंथी संगठनों ने अगले सप्ताह श्रीनगर में होने वाली राउंड टेबल कान्फ्रेंस को बाधित करने की धमकी दी थी. ग़ौरतलब है कि यह कान्फ्रेंस बुधवार को शुरू होगी जिसका आयोजन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कर रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें श्रीनगर में रैली में गोलीबारीभारत और पड़ोस गीलानी धड़े ने न्यौता ठुकराया20 मई, 2006 | भारत और पड़ोस सेक्स स्कैंडल से नाराज़ हैं लोग..19 मई, 2006 | भारत और पड़ोस कश्मीर में पहचान परेड का आदेश19 मई, 2006 | भारत और पड़ोस मुठभेड़ में हिज़्बुल कमांडर की मौत07 मई, 2006 | भारत और पड़ोस कथित स्कैंडल के विरोध में प्रदर्शन06 मई, 2006 | भारत और पड़ोस नियंत्रण रेखा व्यापार के लिए खुलेगी03 मई, 2006 | भारत और पड़ोस सेना और चरमपंथियों में मुठभेड़, सात मरे03 मई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||