|
श्रीनगर में ग्रेनेड हमले, एक की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में सोमवार को चार ग्रेनेड हमले किए गए. इन हमलों में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. पहले तीन हमले श्रीनगर में अलग-अलग जगहों- काठी दरवाज़ा, मौलाना आज़ाद लिंक रोड और फतहकदल इलाक़ों में हुए. जबकि चौथा ग्रेनेड हमला श्रीनगर में एक पर्यटक मिनी बस पर हुआ. हमले में बस के ड्राइवर की मौत हो गई जबकि कम से कम चार पर्यटक घायल हो गए हैं. ये बस सोनमर्ग से लौट रही थी. इससे पहले हुए तीन ग्रेनेड हमलों में पुलिस के मुताबिक कम से कम 17 लोग घायल हुए. घायलों में सात पुलिसकर्मी और 10 नागरिक शामिल हैं. पहले तीन ग्रेनेड धमाकों की ज़िम्मेदारी चरमपंथी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है. राज्य पुलिस के हवाले से बताया गया है कि पहला धमाका पुराने श्रीनगर के इलाके में हुआ जिसमें दो पुलिसकर्मियों समेत आठ लोग घायल हुए. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस घटना में चरमपंथियों ने एक पुलिस वाहन पर ग्रेनेड से हमला किया. बीबीसी संवाददाता अल्ताफ़ हुसैन के मुताबिक इस धमाके के कुछ देर बाद एक दूसरा विस्फ़ोट भी हुआ. ग़ौरतलब है कि रविवार को श्रीनगर में कांग्रेस की एक रैली में चरमपंथियों ने रविवार को गोलीबारी की थी जिसमें पुलिस के अनुसार दो पुलिकर्मियों सहित सात लोग मारे गए थे और 25 घायल हो गए. इस हमले की ज़िम्मेदारी लश्कर-ए-तैबा और अल मंसूरन ने ली थी. रविवार को जिस रैली के दौरान हमला किया गया वो रैली पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की पुण्य तिथि के अवसर आयोजित की गई थी. 24 मई को श्रीनगर में गोलमेज़ सम्मेलन आयोजित हो रहा है और ये हमले उससे पहले किए गए हैं. सम्मेलन की अध्यक्षता भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कर रहे हैं. चार कश्मीरी चरमपंथी संगठनों ने श्रीनगर में होने वाले गोलमेज़ सम्मेलन को बाधित करने की धमकी दी थी. | इससे जुड़ी ख़बरें श्रीनगर रैली में गोलीबारी, सात की मौत21 मई, 2006 | भारत और पड़ोस मनमोहन सिंह ने हमले की निंदा की21 मई, 2006 | भारत और पड़ोस सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेगी हुर्रियत22 मई, 2006 | भारत और पड़ोस गीलानी धड़े ने न्यौता ठुकराया20 मई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||