BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 23 मई, 2006 को 14:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
श्रीनगर में धमाका, कई जवान घायल

कश्मीर
श्रीनगर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी होने के बावजूद धमाका हुआ
भारतीय राज्य जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में एक शक्तिशाली बम धमाके में सीमा सुरक्षा बल के कम से कम 25 जवान घायल हुए हैं. घायलों में कई की हालत गंभीर है.

यह धमाका ऐसे समय हुआ है जब बुधवार से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में कश्मीर मसले पर एक गोलमेज़ सम्मेलन शुरू हो रहा है. यह सम्मेलन श्रीनगर में ही होने वाला है.

राज्य के पुलिस उप महानिरीक्षक फ़ारूक अहमद ने अहमद ने बताया कि हमला करने वाला फ़िदायीन इस हमले में मारा गया है.

श्रीनगर हवाईअड्डे से लगभग दो किलोमीटर के फ़ासले पर हुए इस हमले की ज़िम्मेदारी चरमपंथी संगठन हिज़्बुल मुजाहिदीन ने ली है.

धमाका

जानकारी के मुताबिक हमलावर एक मारूति कार में सवार था. पुलिस को इसपर शक हुआ और उन्होंने इस गाड़ी का पीछा किया.

हमलावर ने तेज़ गति से चलती अपनी गाड़ी सीमा सुरक्षाबल की एक बस से टकरा दी जिससे एक ज़बरदस्त धमाका हुआ. धमाके में कार के परखच्चे उड़ गए जबकि सीमा सुरक्षाबल की बस को भी काफ़ी क्षति पहुँची है.

रविवार को ही कांग्रेस की एक रैली के दौरान चरमपंथियों की गोलीबारी में सात लोग मारे गए थे. सोमवार को भी श्रीनगर में कई ग्रेनेड धमाके हुए थे. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.

चरमपंथियों का कहना है कि वे श्रीनगर में यह सम्मेलन नहीं होने देने चाहते. वहीं रविवार की घटना के बावजूद केंद्र सरकार ने श्रीनगर में गोलमेज़ सम्मेलन कराने पर प्रतिबद्धता जताई थी.

हुर्रियत कॉफ़्रेंस के दोनों धड़े ने इस गोलमेज़ सम्मेलन में शामिल होने से मना कर दिया था. मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ने भी सम्मेलन में शामिल न होने की घोषणा की.

इससे जुड़ी ख़बरें
गीलानी धड़े ने न्यौता ठुकराया
20 मई, 2006 | भारत और पड़ोस
कश्मीर में पहचान परेड का आदेश
19 मई, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>