|
सैनिक अधिकारी समेत तीन की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय राज्य जम्मू-कश्मीर के शुक्रवार को बांदीपुरा इलाके में हुई एक मुठभेड़ के दौरान सेना के एक अधिकारी और दो चरमपंथी मारे गए हैं. यह जानकारी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने दी है. प्रवक्ता ने बताया कि यह मुठभेड़ श्रीनगर से क़रीब 60 किलोमीटर दूर बांदीपुरा इलाक़े में हुई जहाँ सेना ने एक घर को घेर रखा था. सेना को जानकारी मिली थी कि एक घर में कुछ चरमपंथी छिपे हुए हैं. इसके बाद सेना के जवानों ने उस घर को घेर लिया. मारे गए सेना के अधिकारी लेफ़्टीनेंट कर्नल के रूप में सेना में कार्यरत थे. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार मुठभेड़ के दौरान उन्होंने इस घर में घुसने की कोशिश की. इसी दौरान उन्हें गोली लगी और उनकी मौत हो गई. सेना के अनुसार उन्होंने इस घर से मुठभेड़ में मारे गए दो चरमपंथियों के भी शव बरामद किए हैं. बीबीसी संवाददाता अल्ताफ़ हुसैन का कहना है कि पिछले एक-दो वर्षों में यह पहली घटना है जिसमें सेना के वरिष्ठ अधिकारी की मौत हो गई है. पहले ऐसी ख़बरें भी आईं कि चरमपंथियों ने इस अधिकारी को अगवा कर लिया था पर सेना ने इससे इनकार किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें जम्मू-कश्मीर में हिंसा, चार की मौत24 जून, 2006 | भारत और पड़ोस भारतीय कश्मीर में ग्रेनेड के हमले23 जून, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीनगर में पर्यटक बस पर ग्रेनेड हमला31 मई, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीनगर में बम धमाका, चार की मौत25 मई, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीनगर में धमाका, कई जवान घायल23 मई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||