|
श्रीनगर में पर्यटक बस पर ग्रेनेड हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में बुधवार को एक सैलानी बस पर हुए ग्रेनेड हमले में कम से कम 30 लोगों के घायल होने की ख़बर है. यह जानकारी राज्य पुलिस के हवाले से दी गई है. घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक यह हमला श्रीनगर के डलगेट इलाक़े में एक टूरिस्ट बस पर हुआ जिसमें पश्चिम बंगाल से आए हुए पर्यटक सवार थे. हमले में ग्रेनेड बस के अंदर जा गिरा और अंदर ही फट गया जिससे इतनी बड़ी तादाद में लोग घायल हो गए हैं. बीबीसी संवाददाता अल्ताफ़ हुसैन ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में पर्यटकों पर हमले की यह तीसरी घटना है. इससे पहले 26 मई को गुजरात से आए पर्यटकों पर हुए हमले में चार लोगों की मौत हो गई थी जबकि पाँच लोग घायल हो गए थे. कश्मीरी चरमपंथी संगठन हिज़्बुल मुजाहिदीन ने पर्यटकों पर हाल ही में हुए हमलों के लिए भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसियों को ज़िम्मेदार ठहराया है. हिज़्बुल मुजाहिदीन के नेता सैयद सलाहुद्दीन ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि सैलानियों पर हमले कश्मीर में भारतीय शासन के ख़िलाफ़ चल रहे संघर्ष को बदनाम करने की एक कोशिश है. सलाहुद्दीन ने कहा कि चरमपंथियों को सैलानियों पर हमले करके कुछ भी हासिल नहीं होगा. उन्होंने कहा, "ऐसे हमलों से कश्मीर की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ेगा जिससे सिर्फ़ क़ाबिज़ सेनाओं को फ़ायदा होगा क्योंकि वे राज्य पर अपना क़ब्ज़ा बनाए रखने के लिए अपना शिकंजा और कसेंगी." | इससे जुड़ी ख़बरें कश्मीर में नाव दुर्घटना मुद्दे पर तनाव31 मई, 2006 | भारत और पड़ोस बारामूला में नाव डूबी, 22 बच्चे मरे30 मई, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीनगर में बम धमाका, चार की मौत25 मई, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीनगर में ग्रेनेड हमले, एक की मौत22 मई, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीनगर में धमाका, कई जवान घायल23 मई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||