|
कश्मीर में नाव दुर्घटना मुद्दे पर तनाव | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर के बारामूला ज़िले में सोपोर के निकट प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सेना की गोलीबारी में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है. बारामूला ज़िले के वातलाब इलाक़े के निवासी मंगलवार को एक नाव डूबने के हादसे में 21 स्कूली बच्चों और एक शिक्षक की मौत के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. मंगलवार को वुलर झील में एक नाव डूबने से 17 बच्चों और एक शिक्षक की मौत हो गई थी. पाँच और शव बुधवार को बरामद किए गए जिन्हें मिलाकर कुल संख्या 22 हो गई. इस प्रदर्शन में लगभग पाँच हज़ार लोग सड़कों पर उतर आए थे और वातलाब इलाक़े में स्थिति एक सैन्य शिविर को हटाए जाने की माँग कर रहे थे. सैनिकों ने पत्रकारों और कैमरामैनों को भी इलाक़े में जाने से रोक दिया. सैन्य अधिकारियों ने कहा है कि सैनिकों को गोली चलाने और आँसू गैस के गोले छोड़ने के लिए इसलिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि प्रदर्शनकारी सैन्य शिविर पर हमला करने की कोशिश कर रहे थे. श्रीनगर में एक रक्षा प्रवक्ता कर्नल वीके बत्रा ने कहा कि प्रदर्शनकारियों की भीड़ में एक चरमपंथी भी मौजूद था जिसने सैनिकों पर गोली चलाई जिससे एक सैनिक घायल हो गया. बत्रा ने कहा कि सैनिकों ने जवाब में गोली चलाई जिसमें वह चरमपंथी मारा गया. प्रवक्ता के अनुसार गोलीबारी में एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गई. सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि सैना उन परिस्थितियों की जाँच कर रही जिनकी वजह से नाव डूबी और यह हादसा हुआ. प्रवक्ता ने कहा कि हंदवाड़ा शहर में एक स्कूल के लगभग एक सौ बच्चे, प्रिंसिपल और कुछ शिक्षक पिकनिक पर गए थे, नौसैनिक नौकाएँ देखने पर उन्हें बच्चों के लिए नाव की सैर का अनुरोध किया. प्रवक्ता के अनुसार ड्यूटी पर मौजूद नाविक ने इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों की इजाज़त माँगी और बच्चों के अनुरोध को उसने भलमनसाहत में स्वीकार कर लिया. कर्नल बत्रा ने ने कहा कि वह नाव अचानक डूब गई जिसकी वजह से 22 बच्चे डूब गए, हालाँकि नौसैनिकों के तुरंत शुरू किए गए राहत कार्यों की बदौलत 13 बच्चों और एक शिक्षक को बचा लिया गया. इस बीच बच्चों के अंतिम संस्कार में हज़ारों लोगों ने हिस्सा लिया. इस मौक़े पर लोगों ने इस हादसे के लिए ज़िम्मेदार लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई किए जाने की भी माँग की. सैन्य प्रवक्ता ने कहा है कि सेना ने शोक संतप्त परिवारों से अपनी संवेदना व्यक्त की है. | इससे जुड़ी ख़बरें बारामूला में नाव डूबी, 22 बच्चे मरे30 मई, 2006 | भारत और पड़ोस एलटीटीई की नौका को डुबोने का दावा05 मई, 2006 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में फिर नौका दुर्घटना19 मई, 2005 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश नौका दुर्घटना, 37 मौतों की पुष्टि17 मई, 2005 | भारत और पड़ोस ऐसी भी है एक नाव21 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस इतनी नौकाएँ क्यों डूबती हैं? | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||