|
बारामूला में नाव डूबी, 22 बच्चे मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर के बारामूला ज़िले की वूलर झील में एक नाव के डूब जाने से 22 बच्चों की मौत हो गई जबकि कई अभी भी लापता है. यह जानकारी राज्य पुलिस के हवाले से दी गई है. घटना की जानकारी देते हुए डीआईजी अब्दुल सुभान लोन ने बताया कि अभी भी लापता बच्चों की तलाश का काम जारी है. बीबीसी संवाददाता अल्ताफ़ हुसैन ने बताया कि अभी तक हादसे में मारे गए बच्चों की पूरी संख्या का अंदाज़ा नहीं लगाया जा सका है. अभी तक नाव के डूबने के कारणों का भी पता नहीं लग सका है. यह हादसा राज्य की राजधानी श्रीनगर से 50 किलोमीटर के फ़ासले हुआ है. हादसा जानकारी के मुताबिक मंगलवार को दो स्कूली बसों में सवार होकर पढ़ने वाले बच्चे यहाँ पिकनिक मनाने के लिए आए थे. इनमें से कुछ बच्चे नाव पर सवार होकर झील में धूमने निकले. जिस नाव में ये बच्चे सवार थे वह डूब गई जिसके कारण यह हादसा हुआ. हालांकि इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है कि नाव पर कितने बच्चे सवार थे. गोताखोर अभी भी बच्चों को ढूँढने का काम कर रहे हैं. ग़ौरतलब है कि वूलर झील बारामूला के शोपोर इलाके में स्थित एशिया की ताज़े पानी की सबसे बड़ी झील है. | इससे जुड़ी ख़बरें एलटीटीई की नौका को डुबोने का दावा05 मई, 2006 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में फिर नौका दुर्घटना19 मई, 2005 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश नौका दुर्घटना, 37 मौतों की पुष्टि17 मई, 2005 | भारत और पड़ोस ऐसी भी है एक नाव21 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस इतनी नौकाएँ क्यों डूबती हैं? | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||