|
कश्मीर में बम धमाके, आठ मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय राज्य जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में एक के बाद चार ग्रेनेड हमले हुए हैं. इन ग्रेनेड हमलों में आठ पर्यटक मारे गए और 30 अन्य लोग घायल हो गए हैं. पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि पहला ग्रेनेड हमला डलगेट के पास पर्यटकों को ले जा रहे एक वाहन पर किया गया. डल झील के पास एक संदिग्ध चरमपंथी ने पर्यटकों को ले जा रहे एक वाहन के अंदर ग्रेनेड फेंका जिसमें पाँच पर्यटकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए. इनमें से दो पर्यटकों की बाद में मौत की ख़बरें मिली हैं. मृतकों में पाँच महिलाएँ हैं. ख़बरों के अनुसार ये पर्यटक पश्चिम बंगाल से थे. पुलिस का कहना है कि दूसरा ग्रेनेड हमला श्रीनगर के रीगल स्क्वायर इलाक़े में हुआ जिसमें दो लोग घायल हो गए हैं. तीसरा ग्रेनेड हमला लाल चौक के पास हुआ और इसके बाद चौथे ग्रेनेड हमले की ख़बर आई. अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि इन हमलों के पीछे किसका हाथ है. प्रतिक्रियाएँ घटना के बाद राज्य के उप मुख्यमंत्री और पर्यटनमंत्री मुजफ़्फ़र हुसैन बेग ने बीबीसी को बताया, "इन हमलों से बहुत ज़्यादा नुकसान होगा. आतंकवादी शांति बहाली नहीं होने देना चाहते हैं. इसी के तहत पर्यटकों पर निशाना साधा गया है. यह केवल पर्यटकों पर ही नहीं बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था पर भी हमला है." उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के हमले शांति प्रक्रिया में हिस्सा ले रहे संगठनों पर दबाव बनाने के लिए भी किए जा रहे हैं. उधर गृहसचिव वीके दुग्गल ने भी इन हमलों की निंदा करते हुए कहा है कि ये हमले जितने सुनियोजित ढंग से आर्थिक और हथियारों की मदद के साथ हो रहे हैं, उसे देखते हुए इसके पीछे बाहरी ताकतों का हाथ होने से मना नहीं किया जा सकता है. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक एसएन सहाय ने बीबीसी को बताया, "चरमपंथियों ने पिछले कुछ दिनों से इस तरह ग्रेनेड का इस्तेमाल करके पर्यटकों को निशाना बनाने का नया तरीका अपनाया है. ऐसी घटनाओं को मीडिया और ख़ासतौर पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जिस तरह से प्रचारित करता है, उससे इनका मकसद हल हो जाता है." पर्यटकों को निशाना उल्लेखनीय है कि पिछले कई वर्षों की हिंसा के बाद इस वर्ष राज्य में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोत्तरी शुरु हुई है. भारतीय राज्य जम्मू कश्मीर में इस साल पर्यटकों का मौसम शुरु होने के बाद उन पर किया गया यह चौथा हमला है. इस साल मई में शहर के बाहरी इलाक़े ज़कूरा इलाक़े में किए गए ग्रेनेड हमले में गुजरात के चार पर्यटक मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे. इसके बाद एक अन्य ग्रेनेड हमले में मध्य प्रदेश का एक पर्यटक मारा गया था. डलगेट के पास एक अन्य हमले में पश्चिम बंगाल का एक पर्यटक मारा गया था और 20 अन्य लोग घायल हो गए थे. ग़ौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में चरमपंथी हिंसा में तेजी आई है. | इससे जुड़ी ख़बरें कश्मीर में हिंसा की घटनाएँ, नौ की मौत25 जून, 2006 | भारत और पड़ोस सैनिक अधिकारी समेत तीन की मौत30 जून, 2006 | भारत और पड़ोस नियंत्रण रेखा पर आठ चरमपंथी मारे गए30 जून, 2006 | भारत और पड़ोस युवक की 'हत्या' के विरोध में प्रदर्शन01 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस जम्मू-कश्मीर में हिंसा की कई घटनाएँ03 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||