|
मुंबई में सात धमाके, 170 मौतें | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की औद्योगिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई शहर में मंगलवार की शाम लोकल ट्रेनों में एक के बाद एक सात धमाके हुए जिसमें 170 से अधिक लोग मारे गए हैं. मुंबई पुलिस आयुक्त एएन रॉय ने रेलवे पुलिस के हवाले से कहा है कि धमाकों में 170 लोग मारे गए हैं और 400 से अधिक लोग घायल हैं. एएन रॉय ने कहा कि पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. गृह मंत्री शिवराज पाटिल, रेल मंत्री लालू प्रसाद और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी मुंबई पहुंच चुके हैं. बीबीसी से बातचीत में मुंबई पुलिस आयुक्त ने कहा कि रेलवे पुलिस और आतंकवादी निरोधक दस्ते ने जाँच शुरू कर दी है और ये बताना अभी मुमकिन नहीं है कि हमलों के पीछे किसका हाथ है. मुंबई पुलिस आयुक्त ने कहा कि मुंबई में यातायाता लगभग सामान्य है. वहीं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री आरआर पाटिल ने कहा है कि इस हमले के बारे में कोई ख़ुफ़िया जानकारी नहीं थी.हालांकि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने साफ कहा है कि ऐसी जानकारी थी कि हमले हो सकते हैं लेकिन कहां, कब और कैसे ये स्पष्ट जानकारी नहीं थी. उन्होंने कहा कि धमाकों में जो लोग ज़ख्मी हुए हैं उनके इलाज का पूरा खर्चा सरकार उठाएगी, जो लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं उन्हें पचास हज़ार रुपए दिए जाएँगे और जो लोग मारे गए हैं उनके परिजनों को एक लाख रुपए मिलेंगे. भारत के गृहमंत्री शिवराज पाटिल ने इन धमाकों की निंदा करते हुए कहा है कि आतंक फैलाने के मंसूबों को पूरा नहीं होने दिया जाएगा और इसके लिए उन्होंने शांति बनाए रखने की अपील की है. पाटिल ने मुंबई में संवाददाताओं से कहा कि धमाकों के बारे में काफी जानकारी है लेकिन अभी कुछ नहीं बताया जा सकता. ये धमाके माहिम, माटुंगा, बोरेविली, मीरारोड और खार क्षेत्रों में लोकल ट्रेनों में हुए हैं. धमाकों के बाद लोकल ट्रेनों का आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. उधर देश की राजधानी दिल्ली में इन धमाकों को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने हाई एलर्ट घोषित कर दिया है. ग़ौरतलब है कि पिछले वर्ष अक्टूबर महीने के अंतिम सप्ताह में दिल्ली में एक के बाद एक हुए धमाकों में 60 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 200 से ज़्यादा लोग घायल हो गए थे. |
इससे जुड़ी ख़बरें धमाके कायरतापूर्ण कोशिश:मनमोहन11 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस मुंबई धमाकों का वीडियो11 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस अमरीका और पाकिस्तान ने कड़ी निंदा की11 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस पहले भी हो चुके हैं मुंबई पर हमले11 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस कश्मीर में बम धमाके, आठ मरे11 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस कंधार में आत्मघाती हमला, चार मरे04 जून, 2006 | भारत और पड़ोस कंधार में विस्फोट, 10 की मौत15 जून, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में भीषण विस्फोट, 64 की मौत15 जून, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||