|
कंधार में आत्मघाती हमला, चार मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में अधिकारियों के मुताबिक कंधार शहर में हुए आत्मघाती हमले में चार लोगों की मौत हो गई है और 13 घायल हुए हैं. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि आत्मघाती हमलावर कनाडा के सैनिकों से आ भिड़ा. पहले ख़बरों में कहा गया था कि हमलावर ने कंधार के गवर्नर के काफ़िले को निशाना बनाया था जो सैनिकों के पास से गुज़र रहा था. कंधार के गवर्नर असदुल्ला खालिद और कनाडा के सैनिकों को चोट नहीं पहुँची है. असदुल्ला खालिद ने इस बात से इनकार किया है कि हमलावर ने उन्हें निशाना बनाया था. उन्होंने कहा, "हमलावर ने हमारे पास से गुज़रने की कोशिश की और हमने उन्हें जाने दिया, इसका मतलब है कि निशाने पर मैं नहीं गठबंधन सेना के सैनिक थे." तालेबान ने कहा है कि हमले के पीछे उसका हाथ है. हमला जिस जगह पर हुआ है वह कंधार शहर का मुख्य स्थान है और वहाँ से कुछ ही फ़ासले पर सेना मुख्यालय और गवर्नर कार्यालय स्थित हैं. कंधार में घटनास्थल से मिली ख़बरों के मुताबिक हमलावर का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया है. हमले के वक़्त बीबीसी संवाददाता पॉल वुड्स कनाडा के सैनिकों के साथ वाहन पर सवार थे. उनके मुताबिक हमलावर एक वाहन पर सवार होकर आया और कनाडा के सैनिकों के काफ़िले की ओर काफ़ी तेज़ गति से आया और फिर वाहन में विस्फोट हो गया. इसके अलावा एक अन्य घटना में पकटिका प्रांत में स्वाथ्य निदेशक की शनिवार को हत्या कर दी गई थी.. ग़ौरतलब है कि कंधार में पिछले कुछ समय से तालेबान लड़ाकों के हमलों की ख़बर आती रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें कंधार में 12 तालेबान लड़ाके मारे गए03 जून, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ान संसद का विशेष सत्र30 मई, 2006 | भारत और पड़ोस काबुल में हिंसा के बाद रात का कर्फ़्यू29 मई, 2006 | भारत और पड़ोस 'काबुल में गोलीबारी, सात की मौत'29 मई, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान मारे गए27 मई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||