|
कंधार में 12 तालेबान लड़ाके मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़गानिस्तान के कंधार प्रांत में पुलिस चौकी पर हमले के दौरान सुरक्षाकर्मियों के साथ हुई मुठभेड़ में 12 संदिग्ध तालेबान चरमपंथी मारे गए हैं. इस बीच अफ़गानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने पुलिस महकमे में बड़ा फ़ेरबदल करते हुए कई आला अधिकारियों को बर्ख़ास्त कर दिया है. कंधार के गवर्नर के प्रवक्ता दाऊद अहमदी ने मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि संदिग्ध तालेबान चरमपंथियों ने शनिवार को मियाना शीन शहर में स्थित एक पुलिस चौकी पर हमला किया जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में 12 संदिग्ध तालेबान हमलावर मारे गए हैं और चार पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. इसी तरह की एक अन्य घटना में कंधार से सटे हेलमंद प्रांत में 18 संदिग्ध तालेबान चरमपंथियों को गिरफ़्तार किया गया है. उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों में अफ़गानिस्तान के दक्षिणी हिस्सों में तालेबान चरमपंथियों के हमलों में तेज़ी आई है. प्रशासनिक फ़ेरबदल प्रशासनिक महकमे में हुए फ़ेरबदल के तहत लगभग 80 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को बर्ख़ास्त कर दिया गया है या उनका तबादला कर दिया गया है.
यह कदम पिछले दिनों राज़धानी काबुल में अमरीकी सेना के ख़िलाफ़ हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद उठाया गया है. दूसरी ओर राष्ट्रपति कार्यालय के मुताबिक यह पुलिस सेवा में सुधार की योजना का एक हिस्सा है. अफ़गानिस्तान के गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने स्वीकार किया कि पिछले सोमवार को काबुल में जो कुछ हुआ उसके बाद इस प्रक्रिया में तेज़ी लाई गई. पिछले महीने मानवाधिकार संस्था ह्यूमन राइट वाच ने करज़ई से कहा था कि जिन पुलिस अधिकारियों को पदोन्नति देने की बात चल रही है उनमें से कई मानवाधिकार हनन के दोषी हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें संयुक्त राष्ट्र काफ़िले पर हमला17 मई, 2006 | भारत और पड़ोस 'अफ़गानिस्तान में हवाई हमला, 76 मरे'22 मई, 2006 | भारत और पड़ोस नागरिकों की मौत से करज़ई नाराज़24 मई, 2006 | भारत और पड़ोस 'अफ़ग़ान संघर्ष में 60 तालेबान मारे गए'24 मई, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान मारे गए27 मई, 2006 | भारत और पड़ोस 'काबुल में गोलीबारी, सात की मौत'29 मई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||