|
'काबुल में गोलीबारी, सात की मौत' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में हुई झड़प और गोलीबारी में कम से कम सात नागरिकों के मारे जाने और बीस के घायल होने की ख़बर है. अमरीका के नेतृत्व वाला एक काफ़िला काबुल में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया और इसके बाद सड़क पर लोगों ने प्रदर्शन किया. इसी दौरान गोलीबारी हुई और आम नागरिक मारे गए. इस घटना के बाद लोग काफ़ी नाराज़ हो गए और सैकड़ों की संख्या में सैनिक वाहनों पर पत्थरबाज़ी की. पुलिस का कहना है कि इसके बाद गोलीबारी होने लगी हालांकि इस बारे में परस्पर विरोधी ख़बरे मिल रही हैं कि गोलीबारी अफ़ग़ान लोग कर रहे हैं या अमरीकी सैनिक. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अमरीकी सेना और अफ़ग़ान पुलिस ने गोलीबारी की. लोगों ने अमरीका और अफ़ग़ान राष्ट्रपति हामिद करज़ई विरोधी नारे लगाए. गोलबारी होने के बद लोग इधर उधर बिखर गए. टेलीविज़न फ़ुटेज में एक मशीनगन दिखाई गई है जिससे हवा में गोली चलाई जा रही है. अफ़ग़ानिस्तान के आंतरिक सुरक्षा मामले के मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस बारे में कहा, “हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि काबुल में सड़क दुर्घटना हुई है और गठबंधन सेना इस दुर्घटना का शिकार हुई है, इसके बाद प्रदर्शन हुए जिसने हिंसक रूप ले लिया.” अमरीका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना की प्रवक्ता लेफ़्टिनेंट टमारा लॉरेंस ने भी सड़क दुर्घटना की पुष्टि की है पर उन्होंने कहा कि सैनिकों द्वारा गोली चलाए जाने की कोई घटना सामने नहीं आई है. सेना प्रवक्ता ने कहा कि घटना की जाँच की जा रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'अफ़ग़ान संघर्ष में 60 तालेबान मारे गए'24 मई, 2006 | भारत और पड़ोस नागरिकों की मौत से करज़ई नाराज़24 मई, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में फिर हिंसा, कई हताहत23 मई, 2006 | भारत और पड़ोस 'अफ़गानिस्तान में हवाई हमला, 76 मरे'22 मई, 2006 | भारत और पड़ोस 'मुल्ला दादुल्ला को पकड़ा नहीं गया'22 मई, 2006 | भारत और पड़ोस आईएसआई पर करज़ई के आरोप18 मई, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में भीषण लड़ाई18 मई, 2006 | भारत और पड़ोस पाक पर हमले करवाने का आरोप17 मई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||