|
'मुल्ला दादुल्ला को पकड़ा नहीं गया' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण अफ़ग़ानिस्तान में अमरीका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि सेना ने वरिष्ठ तालेबान कमांडर मुल्ला दादुल्ला को गिरफ़्तार नहीं किया है. गठबंधन सेना के मेजर जेम्स यॉंट्स ने कहा कि तालेबान के एक ऐसे वरिष्ठ कमांडर को पकड़ा गया है जिनका हुलिया दादुल्ला से मिलता है लेकिन वो व्यक्ति दादुल्ला नहीं है. पिछले हफ़्ते शुक्रवार को अफ़ग़ान अधिकारियों ने दावा किया था कि मुल्ला दादुल्ला को पकड़ लिया गया है. मुल्ला दादुल्ला तालेबान के एक वरिष्ठ सैन्य कमांडर हैं और तालेबान की दस सदस्यों वाली रहबरी शूरा यानी नेताओं की परिषद के सदस्य भी हैं. इस परिषद में तालेबान के वरिष्ठ सैन्य कमांडर शामिल हैं. लेकिन मुल्ला दादुल्ला को पकड़े जाने के अफ़ग़ान सरकार के दावों पर शुक्रवार रात को ही सवाल उठने लगे थे. एक व्यक्ति ने बीबीसी और अन्य मीडिया संगठनों को टेलीफ़ोन करके दावा किया था कि वह मुल्ला दादुल्ला है और उन्हें पकड़ा नहीं गया है. पेशावर में बीबीसी संवाददाता रहीमुल्ला यूसुफ़ज़ई ने बताया था कि ख़ुद को तालेबान का कमांडर मुल्ला दादुल्ला अखुंड बताने वाले एक व्यक्ति ने बीबीसी को फ़ोन करके सरकार के इन दावों का खंडन किया था कि मुल्ला दादुल्ला को पकड़ लिया गया है. इस व्यक्ति ने शुक्रवार की रात को बीबीसी को फ़ोन करके कहा था, "मैं अब भी युद्ध के मैदान में तालेबान लड़ाकों का नेतृत्व कर रहा हूँ. मैं कंधार शहर से ज़्यादा दूर नहीं हूँ." अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी नेतृत्व वाले विदेशी गठबंधन की सेना चार साल से भी ज़्यादा समय से मुल्ला दादुल्ला का पीछा कर रही है. मुल्ला दादुल्ला कई बार सेना के हमलों में फँस चुके हैं लेकिन हर बार जीवित बच गए, अलबत्ता इन हमलों में वह अपनी एक टाँग खो चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें दादुल्ला की गिरफ़्तारी पर संदेह20 मई, 2006 | भारत और पड़ोस तालेबान कमांडर मुल्ला दादुल्ला 'गिरफ़्तार'19 मई, 2006 | भारत और पड़ोस आईएसआई पर करज़ई के आरोप18 मई, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में भीषण लड़ाई18 मई, 2006 | भारत और पड़ोस पाक पर हमले करवाने का आरोप17 मई, 2006 | भारत और पड़ोस 'अमरीकी हमले में चार तालेबान मारे गए'09 मई, 2006 | भारत और पड़ोस भारतीय इंजीनियर सूर्यनारायण की हत्या30 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस 'अमरीकी फ़ौजें हटें तब रुकेगा हमला'21 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||