BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 19 मई, 2006 को 13:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
तालेबान कमांडर मुल्ला दादुल्ला 'गिरफ़्तार'
तालेबान कमांडर मुल्ला दादुल्ला
मुल्ला दादुल्ला को तालेबान का वरिष्ठ और हिंसक कमांडर माना जाता है
समझा जाता है कि अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान के एक बड़े कमांडर मुल्ला दादुल्ला को पकड़ लिया गया है.

अफ़ग़ान अधिकारियों ने बीबीसी को बताया कि दादुल्ला को अंतरराष्ट्रीय सैनिकों ने दक्षिणी प्रांत कंधार में गिरफ़्तार किया है.

हालाँकि तालेबान के एक प्रवक्ता ने इससे इनकार किया है.

राजधानी काबुल में बीबीसी संवाददाता एलेस्टेयर लीथहैड का कहना है कि मुल्ला दादुल्ला तालेबान के सबसे वरिष्ठ और हिंसक कमांडरों में से एक हैं.

अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी नेतृत्व वाले विदेशी गठबंधन की सेनाएँ चार साल से भी ज़्यादा समय से मुल्ला दादुल्ला का पीछा कर रही थीं. मुल्ला दादुल्ला कई बार हमलों में फँस चुके हैं लेकिन जीवित बच गए, अलबत्ता इन हमलों में वह अपनी एक टाँग खो चुके हैं.

मुल्ला दादुल्ला पर आरोप लगाया जाता है कि दक्षिणी प्रांत हेलमंद में हाल के दिनों में हुई हिंसा के लिए वही ज़िम्मेदार हैं. उस इलाक़े में हज़ारों ब्रितानी सैनिक तैनात हैं.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि मुल्ला दादुल्ला को तालेबान नेता मुल्ला उमर के काफ़ी नज़दीक माना जाता है.

अभी इस बारे में विवरण नहीं मिला है कि मुल्ला दादुल्ला को कहाँ और किस तरह पकड़ा गया.

2003 में मुल्ला दादुल्ला ने बीबीसी से कहा था कि तालेबान अफ़ग़ानिस्तान में फिर से सत्ता में आने की उम्मीद लगाए हुए हैं. ग़ौरतलब है कि अक्तूबर 2001 में विदेशी सेनाओं के हमले के बाद तालेबान को सत्ता से बाहर कर दिया गया था.

मुल्ला दादुल्ला ने कहा था, "तालेबान तब तक अपनी लड़ाई जारी रखेंगे जब तक कि तमाम यहूदी और ईसाई देश से बाहर नहीं चले जाते हैं."

दिसंबर 2005 में पाकिस्तान की एक अदालत ने मुल्ला दादुल्ला को एक नेता मौलाना मोहम्मद ख़ान शेरानी पर 2004 में हुए जानलेवा हमले के आरोप में उम्रक़ैद की सज़ा सुनाई थी, हालाँकि शेरानी बच गए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
आईएसआई पर करज़ई के आरोप
18 मई, 2006 | भारत और पड़ोस
अफ़ग़ानिस्तान में भीषण लड़ाई
18 मई, 2006 | भारत और पड़ोस
पाक पर हमले करवाने का आरोप
17 मई, 2006 | भारत और पड़ोस
'अमरीकी फ़ौजें हटें तब रुकेगा हमला'
21 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>