|
'अमरीकी हमले में चार तालेबान मारे गए' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी सैन्य अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तान से सटी अफ़ग़ानिस्तान सीमा वाले क्षेत्र में किए एक हवाई हमले में तालेबान के कम से कम चार चरमपंथी मारे गए हैं. इसके पहले पाकिस्तान के अधिकारियों ने कहा था कि इस हमले में पाकिस्तान के दक्षिणी वज़ीरिस्तान इलाक़े में तीन मज़दूरों की मौत हो गई थी. उनका कहना था कि इस बात की जाँच की जा रही है कि ये मौतें अमरीकी मिसाइल हमले के कारण हुईं या किसी अन्य कारण से. बाद में पाकिस्तान की सेना के प्रवक्ता जनरल शौकत सुल्तान ने कहा कि इसमें पाकिस्तान के तीन कबायली घायल हो गए थे लेकिन वे उस वक्त अफ़ग़ानिस्तान की सीमा में थे. इस साल जनवरी में अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से सटे पाकिस्तानी गाँव दमादौमा पर हुए अमरीकी हमले की वजह से पाकिस्तान और अमरीका के संबंध तनावपूर्ण हो गए थे. अमरीका के इस हवाई हमले में 18 लोग मारे गए थे. इसके बाद पाकिस्तान में कई स्थानों पर अमरीका विरोधी प्रदर्शन हुए थे. अमरीकी अधिकारियों की दलील थी कि उन्होंने अल क़ायदा के वरिष्ठ नेता अयमन अल ज़वाहिरी को निशाना बनाकर ये हमले किए थे. लेकिन पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना था कि ज़वाहिरी वहाँ मौजूद नहीं थे. उस वक्त पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शौकत अज़ीज़ ने साफ़ शब्दों में कहा था कि उनका देश ऐसी कार्रवाइयों को स्वीकार नहीं करेगा. | इससे जुड़ी ख़बरें 'हमले में विदेशी चरमपंथी मारे गए थे'17 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस पाक-अफ़ग़ान सीमा पर धमाका, 18 मरे13 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस अपने 'तालेबानों' से लड़ता पाकिस्तान07 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान में संघर्ष में 30 लोगों की मौत11 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में धमाके में 12 की मौत08 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस पाक सेना: 17 संदिग्ध चरमपंथी मारे गए 17 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||