|
पाकिस्तान में धमाके में 12 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में अफ़ग़ानिस्तान से मिलने वाली सीमावर्ती इलाक़े वज़ीरिस्तान के दक्षिणी क़स्बे में गुरूवार को एक विस्फोट होने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई. इससे पहले मंगलवार और बुधवार को उत्तरी वज़ीरिस्तान इलाक़े में अलग-अलग गुटों की आपसी झड़पों में कम से 15 लोगों की मौत हो गई थी. अधिकारियों ने बताया है कि दक्षिणी वज़ीरिस्तान के जंडोला क़स्बे में गुरूवार को एक व्यस्त बाज़ार में धमाका हुआ. एक होटल और कुछ दुकानें उस विस्फोट की चपेट में आ गईं और उन्हें भारी नुक़सान पहुँचा है. इस धमाके में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और कम से कम तीस घायल हो गए. स्थानीय प्रशासन के एक अधिकारी साजिद सलीम ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, "यह एक बम धमाका था." दूसरी तरफ़ समाचार एजेंसी एपी ने एक अन्य स्थानीय अधिकारी के हवाले से कहा है कि विस्फोट के कारणों का अभी स्पष्ट तौर पर पता नहीं चला है. झड़पें वज़ीरिस्तान के उत्तरी इलाक़े में मंगलवार और बुधवार को कुछ सशस्त्र अपराधियों और छात्रों के बीच झड़पें हुईं जिनमें कम से कम 15 लोगों की जान चली गई है.
इस लड़ाई को देखते हुए बहुत से लोग इलाक़ा छोड़कर चले गए हैं. यह लड़ाई मंगलवार को तब शुरू हुई जब मिरानशाह क़स्बे में एक मदरसे के छात्रों ने उस गैंग का विरोध किया जो एक सुरक्षा चौकी पर ज़बरदस्ती धन की वसूली कर रहा था. स्थानीय क़बायली नेताओं ने उन छात्रों का समर्थन किया और उनकी मदद से उन लोगों के कुछ घरों को आग लगा दी जो ज़बरदस्ती धन की वसूली कर रहे थे. इस आग में कुछ लोगों की मौत हो गई और छात्रों ने तीन शवों को बिजले के एक खंभे से लटका दिया. स्थानीय लोगों ने कहा है कि लड़ाई इतनी गंभीर थी कि स्थानीय अधिकारियों ने कोई बीच-बचाव नहीं किया. संवाददाताओं का कहना है कि पाकिस्तान के पहाड़ी इलाक़ों में अल क़ायदा और तालेबान के कुछ सदस्यों की मौजूदगी बताई जाती है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||